अपडेटेड 16 April 2024 at 21:11 IST
IPL 2024: अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आपा खो बैठे आवेश, कप्तान संजू को इशारों में क्या समझाया? VIDEO
राजस्थान रॉयल्स के स्टार तेज गेंदबाज आवेश खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में अपनी ही गेंद पर फिलिप सॉल्ट का शानदार कैच पकड़ा।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2024: क्रिकेट में अक्सर गेंदबाजों से बेहतरीन फील्डिंग की अपेक्षा नहीं की जाती है, लेकिन अगर बॉलर जबरदस्त फील्डिर हो तो ये टीम के लिए सोने पे सुहागा होता है। राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले जा रहे IPL मुकाबले में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। राजस्थान के स्टार तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच पकड़ा है, लेकिन कैच से ज्यादा उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है, जो उन्होंने अपने कप्तान संजू सैमसन को किया।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जा रहे IPL 2024 के 31वें मैच में KKR पहले बल्लेबाजी कर रहा है। टीम को एक बार फिर अच्छी शुरुआत मिली है। पहले 10 ओवरों में कोलकाता ने 100 रन बना डाले हैं और खबर लिखे जाने तक KKR ने सिर्फ एक ही विकेट गंवाया। पिछले मैच के हीरो रहे फिलिप सॉल्ट आज जल्दी विकेट गंवा बैठे। उन्हें राजस्थान के तेज तर्रार गेंदबाज आवेश खान ने अपना शिकार बनाया। आवेश ने अपनी ही गेंद पर सॉल्ट को Cotton Bowled किया है।
पारी के चौथे ओवर में आवेश खान ने फिलिप सॉल्ट को आउट किया। आवेश ने ओवर की तीसरी गेंद पर सॉल्ट का शानदार कैच पकड़ा। सॉल्ट सीधा शॉर्ट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल आवेश के बाएं हाथ पर आकर चिपक गई। आवेश ने कैच पकड़ने के बाद विकेटकीपिंग कर रहे राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को कुछ समझाया। दरअसल आवेश इस जबरदस्त कैच के बाद खुशी से झूम उठे और संजू सैमसन को अपने इस कैच के बारे में बताते दिखे। आवेश जिस तरह रिएक्शन दे रहे थे, उससे ये कहा जा सकता है कि वो इस कैच से उदाहरण पेश करने की कोशिश कर रहे थे। वाकई ये कैच टूर्नामेंट के बेस्ट कैचों में से एक हो सकता है। बहरहाल इस वक्त सोशल मीडिया पर आवेश का ये रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 16 April 2024 at 20:31 IST