अपडेटेड 11 April 2024 at 17:29 IST

IPL 2024 में क्यों नहीं खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर एडम जैम्पा? किया चौंकाने वाला खुलासा

ऑस्ट्रेलिया के स्टार लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने IPL के 2024 सीजन में न खेलने के पीछे की असल वजह बताई है। जैम्पा ने इसको लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Follow : Google News Icon  
Australian Spinner Adam Zampa
एडम जैम्पा ने IPL के मौजूदा सीजन में न खेलने की वजह बताई | Image: AP

IPL 2024: दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL में रोमांच बढ़ता जा रहा है। IPL का मौजूदा सीजन काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके ठीक बाद क्रिकेट के मेगा टूर्नामेंट यानि T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। ऐसे में दुनिया भर के क्रिकेटर्स ये टूर्नामेंट खेल रहे हैं, लेकिन कई प्लेयर्स ने IPL 2024 सीजन से बाहर होने का भी फैसला लिया है और इनमें एक नाम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर एडम जैम्पा का है। 

दरअसल एडम जैम्पा ने IPL 2024 की शुरुआत से पहले एडम जैम्पा ने टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया था। जैम्पा टूर्नामेंट के आगाज से ठीक एक दिन पहले निजी कारणों के चलते IPL से बाहर हो गए थे और उनके इस फैसले ने राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका दिया था, लेकिन अब जैम्पा ने इस फैसले के पीछे की असल वजह बताते हुए सबको चौंकाया है। 

थकान की वजह से IPL से हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने थकान को IPL में न खेलने की वजह बताया है। 32 साल के जैम्पा ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि वो 2023 में बिजी शेड्यूल के कारण पूरी तरह से थक गए हैं, जिसके चलते इस साल राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL में नहीं खेल रहे हैं। पिछले साल भारत में वनडे वर्ल्ड जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे जैम्पा लगातार खेलने के चलते थकान का हवाला देकर IPL के 17वें सीजन से हट गए।

Advertisement

जैम्पा ने एक ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक पॉडकास्ट में कहा-

कई कारण थे जिसकी वजह से इस साल IPL मेरे लिए नहीं था। सबसे महत्वपूर्ण तथ्य है कि ये वर्ल्ड कप का साल है और मैं 2023 से खेलकर पूरी तरह से थक गया हूं। मैंने पिछले साल पूरा IPL खेला। बेशक तब भारत में तीन महीने बाद वर्ल्ड कप भी होना था। इस साल IPL में दोबारा खेलन का मेरा पूरा इरादा था, लेकिन फिर मैंने महसूस किया कि मैं राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाऊंगा और मैं वर्ल्ड कप को लेकर बेताब हूं, जो निश्चित तौर पर मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है।

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में जैम्पा को रिटेन किया था। पिछले सीजन उन्होंने 6 मैच खेले थे, जिसमें 8 विकेट चटकाए थे। IPL 2023 सीजन के लिए हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैम्पा को राजस्थान रॉयल्स ने 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा है। इससे पहले वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा थे। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- ये ‘गिल’ का मामला है… IPL में शुभमन ने हासिल की शानदार उपलब्धि, कोहली, रोहित और रैना सबको पछाड़ा

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 11 April 2024 at 16:49 IST