अपडेटेड 8 May 2024 at 18:55 IST
लड़की तू कमाल की... बॉलीवुड में रसेल की धमाकेदार एंट्री, इस खूबसूरत एक्ट्रेस संग लगाए ठुमके- VIDEO
केकेआर के ताबड़तोड़-धमाकेदार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री होने वाली है। सोशल मीडिया पर रसेल और अविका गौर का म्यूजिक वीडियो वायरल हो रहा।
- खेल समाचार
- 2 min read

Andre Russell Bollywood Entry: कोलकाता नाइट राइडर्स के ताबड़तोड़-धमाकेदार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री होने वाली है। आईपीएल 2024 में फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 16 अंको के साथ पॉइंट टेबल पर पहले स्थान पर है।
आईपीएल में अपने प्रदर्शन से एक अलग छाप छोड़ने वाले आंद्रे रसेल अब जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। उनका एक गाना नौ मई को रिलीज होगा जिसमें वह टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री अविका गौर के साथ मस्ती में झूमते नजर आएंगे। इस गाने का टीजर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
अविका गौर के साथ आंद्रे रसेल
अविका गौर ने कलर्स टीवी पर आने वाले शो बालिका वधू से अपने टीवी करियर का डेब्यू किया था। बालिका वधू में अविका ने आनंदी का किरदार निभाया था। रसेल के नए गाने का नाम 'लड़की तू कमाल की' है जिसमें पलक मुच्छल ने भी अपनी आवाज दी है। वहीं, म्यूजिक वीडियो को मशहूर गायिका के भाई पशाल मुच्छल ने डॉयरेक्ट किया है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने इसके लिए भारतीय आउटफिट पहना है। उन्होंने एक लुंगी और शर्ट पहनी है। वहीं, अभिनेत्री ने नीले रंग की साड़ी पहन रखी है। दोनों मस्ती भरे अंदाज में इस गाने पर नाचते नजर आ रहे हैं।
IPL 2024 में रसेल का प्रदर्शन
रसेल इन दिनों आईपीएल 2024 में खेलते नजर आ रहे हैं। वह जबरदस्त फॉर्म में हैं। कोलकाता के लिए 11 मुकाबले खेल चुके इस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से प्रभावित किया है। उन्होंने 186.79 के स्ट्राइक रेट से आठ पारियों में 198 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 13 विकेट भी हासिल किए हैं।
Advertisement
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2024 शानदार रहा है। केकेआर को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए बस एक जीत और 2 अंक की जरूरत है। कोलकाता नाइट राइडर्स को अभी इस सीजन में तीन और मुकाबले खेलने हैं। 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। 13 और 19 मई को टीम का सामना क्रमश: गुजरात और राजस्थान से होगा।
यह भी पढ़ें- संजू के आउट होने पर आपा खोने वाले पार्थ जिंदल ने तोड़ी चुप्पी- उनकी पावर हिटिंग ने हमें टेंशन... - Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 8 May 2024 at 18:55 IST