अपडेटेड 24 May 2024 at 21:23 IST

RCB की हार पर अंबाती रायुडू ने वीडियो शेयर कर लिए मजे, तो चाहर और पथिराना ने आग में डाला घी...

RCB के जश्न मनाने का अंदाज ना तो CSK फैंस को पसंद आया ना पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू को। CSK को हराने के बाद ईण के जश्न पर अंबाती ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

Follow : Google News Icon  
Ambati Rayudu with CSK Team
Ambati Rayudu with CSK Team | Image: IPLT20.com

Ambati Rayudu Video: आईपीएल 2024 के 68वें मुकाबले में जब आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराया था तो सारे सीएसके फैंस का दिल एक झटके में टूट गया था। आरसीबी ने कुछ इस अंदाज में जश्न मनाया था मानों वे अपनी जीत की खुशी नही बल्कि सीएसके को हराने की नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

आरसीबी के जश्न मनाने का अंदाज ना तो सीएसके फैंस को पसंद आया था ना सीएसके के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू को। सीएसके को हराने के बाद आरसीबी के जश्न पर अंबाती रायुडू ने तीखी प्रतिक्रिया भी दी थी।

अंबाती रायुडू ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो 

इसके बाद जब राजस्थान से आरसीबी को प्लेऑफ में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था तो अंबाती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें सीएसके के खिलाड़ी आईपीएल 2023 जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ जश्न मना रहे हैं। रायुडू के इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते ही सोशल मीडिया पर बवाल सा मच गया। ऊपर से सीएसके के दीपक चाहर और मथीशा पथिराना ने इस वीडियो पर कमेंट करके आग में घी का काम किया।

रायुडू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ये बस पांच बार की आईपीएल विजेता टीम की ओर से एक जेंटल रिमाइंडर है। अस वीडियो के पोस्ट होने के बाद सीएशके के दीपक चाहर और मथीशा पथिराना ने कमेंट करके इस बात को और बढ़ा दिया। कमेंट में पथिराना ने हंसने वाला इमोजी और एक यलो हार्ट का इमोजी शेयर किया वहीं दीपक चाहर ने इस बात पर सैल्यूट वाला इमोजी शेयर किया।

Advertisement

सीएसके की हार के दौरान अंबाती रायुडू कमेंट्री पैनल में मौजूद थे। कॉमेंट्री के दौरान अंबाती रायुडू इमोशनल हो गए। रायुडू ने कहा कि सिर्फ सेलिब्रेशन और अग्रेसन के दम पर ट्रॉफी नहीं जीती जाती। उन्होंने कहा था कि इसके लिए प्लेऑफ में अच्छा खेलना होता है। सीएसके को हराकर आप आईपीएल नही जात सकते। 

ये भी पढ़ें- सामने आया कोहली का नया दुश्मन! RCB की हार पर छिड़का नमक और कहा कुछ ऐसा, जमकर मचा बवाल - Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 24 May 2024 at 20:24 IST