अपडेटेड 18 May 2024 at 16:25 IST
रोहित-हार्दिक में सब कुछ ठीक नहीं! सामने से निकले, लेकिन एक-दूसरे को देखा तक नहीं; VIDEO
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बीच सब कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है। रोहित और हार्दिक में दूरियां दिख रही हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2024: 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए मौजूदा IPL सीजन बुरे सपने की तरह रहा है। सीजन की शुरुआत से पहले विवाद, खराब प्रदर्शन का सिलसिला और फिर टूर्नामेंट से बाहर होना। मुंबई इंडियंस वाकई इस सीजन को भुलाना चाहेगी।
IPL 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में खेलने उतरी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पूरे सीजन विवाद से घिरी रही। हार्दिक पांड्या को लगातार ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। दरअसल मुंबई इंडियंस ने इस सीजन की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पांड्या को कमान सौंप दी थी।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का रोहित को कप्तानी से हटाना और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कमान सौंपने का फैसला टीम के लिए किसी भी तरह से ठीक नहीं रहा। टीम का प्रदर्शन तो खराब रहा ही और जो विवाद हुआ वो अलग। रोहित को कप्तानी से हटाने का फैसला फैंस को नागवार गुजरा और इसको लेकर पूरे सीजन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जमकर ट्रोलिंग की गई। वहीं रोहित (Rohit) को लेकर भी ये खबरें आईं कि वो भी मुंबई के इस फैसले से खुश नहीं हैं और वो अगले सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का साथ छोड़ सकते हैं। इतना ही नहीं रोहित (Rohit) और हार्दिक (Hardik) के बीच भी तनाव की खबरें आईं। दोनों में खटास पैदा होने के दावे किए और अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसको देखर यही लगता है कि रोहित और हार्दिक में सबकुछ ठीक नहीं है।
दूरी बनाते दिखे रोहित-हार्दिक
Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या एक-दूसरे से दूरी बनाते दिख रहे हैं। ये वीडियो मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए मैच का है। IPL 2024 सीजन के अपने आखिरी मैच में रोहित ने लखनऊ के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली। रोहित ने अर्धशतक जड़ा। रोहित आउट होने के बाद डगआउट की ओर जा रहे थे और दूसरी ओर कप्तान हार्दिक पांड्या बैटिंग करने आ रहे थे। रोहित और हार्दिक एक-दूसरे के सामने से निकले, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को देखा तक नहीं।
फैंस कर रहे रोहित की तारीफ, लेकिन हार्दिक…
Advertisement
आमतौर पर बल्लेबाज बैट टच करते हुए या बात करते हुए निकलते हैं। रोहित ने शानदार पारी खेली और जब रोहित डगआउट जा रहे थे तो पूरे स्टेडियम में रोहित-रोहित के नारे लग रहे थे। फैंस रोहित की तारीफ कर रहे थे, लेकिन हार्दिक ने ऐसा कुछ नहीं किया और वो रोहित से दूरी बनाकर निकलते दिखे। इस वायरल वीडियो के बाद एक बार फिर रोहित और हार्दिक के बीच सब कुछ ठीक न होने के दावे किए जा रहे हैं। अगर ऐसा है तो ये भारतीय क्रिकेट टीम के लिए परेशानी भरा हो सकता है, क्योंकि कुछ ही दिनों में भारत को अमेरिका और वेस्टइंडीज में T20 वर्ल्ड कप खेलना है, जिसमें रोहित कप्तानी करने वाले हैं, जबकि हार्दिक उप कप्तान हैं।
रोहित ने खेली शानदार पारी
मैच की बात करें तो रोहित शर्मा ने लखनऊ के खिलाफ इस मैच में 38 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों के दम पर 68 रन बनाए। पूरे सीजन की बात करें तो रोहित ने 14 मैचों में 150 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 402 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 18 May 2024 at 16:25 IST