अपडेटेड 20 March 2024 at 21:53 IST
IPL 2024 ओपनिंग सेरेमनी में बड़े मियां-छोटे मियां मचाएंगे धूम, ये सितारे भी करेंगे शिरकत
दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL का रोमांच शुरू होने वाला है। 22 मार्च को टूर्नामेंट का आगाज होगा और इसी दिन धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी होगी।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2024 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2024 सीजन को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। 22 मार्च को चेपॉक के मैदान पर दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL का आगाज, जिसे शानदार और यादगार बनाने के लिए ओपनिंग सेरेमनी भी रखी गई है।
वैसे तो IPL 2024 का ओपनिंग मैच ही बड़ा जबरदस्त है, क्योंकि इसमें धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भिड़ने वाली है। चेन्नई इस मुकाबले की मेजबानी से पहले ओपनिंग सेरेमनी को होस्ट करेगा, जिसमें बड़े मियां और छोटे मियां के अलावा कई दिग्गज सितारे धूम मचाएंगे। IPL 2024 ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड से कौन-कौन शामिल होगा, आइए आपको बताते हैं।
अक्षय-टाइगर समेत ये स्टार करेंगे परफॉर्म
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 मार्च को होने वाली IPL 2024 ओपनिंग सेरेमनी में बड़े मियां- छोटे मियां फिल्म के हीरो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ धूम मचाएंगे। इसके अलावा दिग्गज गायक सोनू निगम और एआर रहमान भी समारोह में शिरकत करेंगे। मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा, जबकि ओपनिंग सेरेमनी 6.30 बजे शुरू होगी। बता दें कि हाल ही में खत्म हुए महिला प्रीमियर लीग (WPL) की ओपनिंग सेरेमनी में भी कई सितारे पहुंचे थे। इसमें कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल हैं।
Advertisement
IPL 2023 ओपनिंग सेरेमनी रही थी यादगार
बता दें कि पिछले साल IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी भी यादगार रही थी। इसमें रश्मिका मंदाना, बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के अलावा सिंगर अरिजीत सिंह ने अपना जलवा दिखाया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसका आयोजन हुआ था।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 20 March 2024 at 21:53 IST