अपडेटेड 15 April 2024 at 14:28 IST

Owaisi Vs Madhavi Latha: मंदिर-मस्जिद से हिजाब तक, AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने दिया भड़काऊ भाषण

अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कई राजनीतिक दलों ने हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी को हराने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।

Follow : Google News Icon  
Akbaruddin Owaisi
Akbaruddin Owaisi found himself in the spotlight after a heated altercation with a police inspector during a public meeting | Image: ANI

Akbaruddin Owaisi:ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के फ्लोर लीडर अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कई राजनीतिक दलों ने हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी को हराने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।

चंद्रायनगुट्टा विधायक ने ईद मिलाप समारोह के दौरान कहा कि जो लोग पहले उनकी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बी-टीम के रूप में लेबल करते थे, वे अब आगामी लोकसभा चुनावों में एआईएमआईएम के समर्थन की उम्मीद कर रहे हैं।

अकबरुद्दीन ओवैसी ने किसे दी चुनौती?

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ने हैदराबाद के मतदाताओं से असदुद्दीन ओवैसी की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित करने की अपील की। बीजेपी और अन्य पार्टियों द्वारा हैदराबाद से उम्मीदवार उतारे जाने पर रिएक्शन देते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''उन्हें पूरी ताकत से चुनाव लड़ने दीजिए क्योंकि एआईएमआईएम चुनौती के लिए तैयार है।''

अकबरुद्दीन ओवैसी का भड़काऊ बयान

चुनावी मौसम में हैदराबाद की जनता के सामने अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से भड़काऊ बयान दिया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मंदिर-मस्जिद और हिजाब विवाद पर जहर उगलते हुए अकबरुद्दीन ने कहा कि केंद्र सरकार मुस्लिम विरोधी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीति देशहीत में नहीं है।

Advertisement

अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केंद्र सरकार को बेरोजगारी और बदहाली की परवाह नहीं, उन्हें सिर्फ एक फिक्र है कि ये टोपी पहना है तो इसे गोली मारो। दाढ़ी है तो इसे मार डालो। हिजाब है तो इसे पहनने से रोको। उन्होंने कहा कि क्या मुल्क का मसला हिजाब और मंदिर-मस्जिद है। मुल्क का कोई मसला है तो सबसे बड़ा बेरोजगारी का है। उन्होंने कहा कि जिसे आना है आ जाओ, लड़की आ रही है आने दो हम लड़ने के लिए तैयार हैं। देखते हैं किसमें कितना दम है। 

इसे भी पढ़ें: ईरान के खिलाफ आक्रामक कार्यवाही में इजरायल का साथ नहीं देगा US, PM नेतन्याहू से बोले जो बाइडेन

Advertisement


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 April 2024 at 14:28 IST