अपडेटेड 20 May 2024 at 15:04 IST

RCB के साथ हुई बेईमानी? विराट कोहली से नजर हटाएं क्योंकि असली 'खेल' तो यहां हो गया

RCB बनाम KKR के बीच हुए मैच में अंपायर के कई फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। विराट कोहली के विवादित विकेट के बाद एक और तस्वीर वायरल हुई है।

Follow : Google News Icon  
rcb vs kkr controversial decison
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स | Image: IPL/BCCI/X

KKR vs RCB No Ball Controversy: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार को ईडन गार्डन मैदान में हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया। ये मैच जितना रोमांचक था उतना ही विवादित भी। RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को जिस तरीके से आउट दिया गया उसपर बवाल मचा है। अंतिम गेंद तक दिल की धड़कन बढ़ा देने वाले मैच में केकेआर को तो जीत मिली लेकिन अंपायर ने कई ऐसे फैसले लिए जिसे देखकर आरसीबी के फैंस खुश नहीं हैं।

RCB बनाम KKR मैच की एक और तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। देख सकते हैं कि केकेआर के स्पिनर सुनील नारायण गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने इस गेंद पर आरसीबी के महिपाल लॉमरोर को आउट किया। लेकिन असली कहानी तो इसके बाद शुरू हुई।

सुनील नारायण की इस गेंद पर बवाल

12 ओवर तक RCB की पारी शानदार चल रही थी। ऐसा लग रहा था कि वो आसानी से 223 रनों का पीछा कर लेगी। लेकिन 13वें ओवर में गेंदबाजी करने आए स्टार स्पिनर सुनील नारायण ने मैच का रंग रूप बदल दिया। उन्होंने इस ओवर में दो विकेट झटके जिसमें से एक पर सवाल उठ रहा है।

दरअसल, 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर सुनील नारायण ने अपनी फिरकी में महिपाल लॉमरोर को फंसाया। वो बॉल को पढ़ने से चूके और नारायण को कैच दे बैठे। अंपायर ने थोड़ी देर के लिए बल्लेबाज को रोका और नो बॉल चेक की। लेकिन फिर इसे लीगल बॉल देकर बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई। लेकिन जब इस डिलीवरी को बार-बार दिखाया गया तो ऐसा लगा कि सुनील नारायण का पैर लाइन से बाहर है, उनका जूता जमीन पर लैंड तो नहीं हुआ था, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये नो बॉल है। हालांकि, रीप्ले देखने के बाद ये भी कहना गलत होगा कि ये साफ नो बॉल थी। लेकिन जो भी हो आरसीबी के फैंस अंपायर के इस फैसले से बिल्कुल खुश नहीं हैं और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Advertisement

RCB की लगातार छठी हार

आईपीएल 2024 में आरसीबी के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। टूर्नामेंट का आगाज उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार से किया था। इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्हें जीत मिली, लेकिन फिर वो लगातार छह मुकाबले हार गए हैं। पॉइंट्स टेबल पर RCB सिर्फ 2 अंक के साथ 10वें स्थान पर हैं। यहां से प्लेऑफ में पहुंचना भी उनके लिए लगभग नामुमकिन है। 

इसे भी पढ़ें: होने वाला था बड़ा बवाल! कोहली के बाद अंपायर से भिड़े गंभीर, ग्राउंड में जाने ही वाले थे तभी...

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 April 2024 at 10:30 IST