अपडेटेड 10 April 2025 at 18:14 IST
जाटों पर विवादित बयान देने के बाद वीरेंद्र सहवाग उड़ा रहे थे 'मास्टरमाइंड' नेहरा का मजाक, अगली ही गेंद पर जो हुआ वो VIRAL है
जाटों पर विवादित बयान देने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा का मैच के दौरान मजाक उड़ाया। फिर अगली गेंद पर नेहरा के प्लान का असर दिखा।
- खेल समाचार
- 2 min read

Virender Sehwag make Fun of Ashish Nehra: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने जाट समुदाय को लेकर विवादित बयान दे दिया था जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार उनसे मांफी की मांग की जा रही है। वीरेंद्र सहवाग ने जाटों के बारे में कहा था कि जाट चाहे कहीं का भी हो पर दिमाग से पैदल होते हैं।
सहवाग के इस विवादित बयान के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस ने उनको जमकर ट्रोल किया था। अभी ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि सहवाग ने दोबारा से गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा का लाइव मैच में कमेंट्री के दौरान मजाक बनान शुरु कर दिया। सहवाग के मजाक उड़ाने के बाद अगली ही गेंद पर आशीष नेहरा ने ऐसी चाल चली की कमेंट्री बॉक्स में बैठे सहवाग का मुंह लटक सा गया।
सहवाग उड़ा रहे थे आशीष नेहरा का मजाक
ये सारा माजरा गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स मैच का है। राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी के दौरान कप्तान संजू सैमसन की पारी देखकर लग रहा था कि अगर ये क्रीज पर जम गए तो गुजरात के लिए बड़ी टेंशन हो सकती है। तभी आशीष नेहरा ने जयंत यादव के जरिए बाउंड्री लाइन पर खड़े प्रसिद्ध कृष्णा के पास एक मैसेज भिजवाया। जब नेहरा जयंत के कान में प्लान बता रहे थे तो कमेंट्री कर रहे वीरेंद्र सहवाग ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि जयंत नेहरा की बातों को एक कान से सुनकर एक कान से निकाल रहे होंगे।
वीरेंद्र सहवाग के मुंह पर लगा ताला
लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर जब प्रसिद्ध कृष्णा ने संजू सैमसन का विकेट चटकाया तो स्टैंड्स में बैठा हर फैस और कमेंट्री बॉक्स में बैठे वीरेंद्र सहवाग का मुंह उतर गया। प्रसिद्ध कृष्णा ने न सिर्फ संजू सैमसन का विकेट चटकाया बल्कि आशीष नेहरा के प्लान को सही से एक्जीक्यूट कर सहवाग के मुंह पर भी ताला लगा दिया।
Advertisement
राजस्थान रॉयल्स को मिली हार
बात करें मुकाबले की तो राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का टारगेट रखा। जिसे हासिल करने में राजस्थान रॉयल्स काफी पीछे रह गई और राजस्थान को ये मैच 58 रनों से हारना पड़ा।
ये भी पढ़ें- लड़की बनते ही संजय बांगर के बेटे ने दिखाए ऐसे डांस मूव्स, VIDEO देखकर रुक जाएंगी सांसे!
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 10 April 2025 at 18:14 IST