अपडेटेड 11 April 2024 at 20:57 IST
IPL में ट्रॉफी के लिए क्यों तरस रही RCB? कोहली के आंकड़े दिखाकर एडम गिलक्रिस्ट ने खोल दी पोल
IPL 2024: आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में आरसीबी ने जीता एक भी खिताब। क्या है इसकी वजह एडम गिलक्रिस्ट ने रिकॉर्ड दिखा कर खोल दी पोल।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2024: आईपीएल 2024 में इंडियंस प्रीमियर लीग का 17वां सीजन खेला जा रहा है। लेकिन फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली और विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक एक भी ट्रॉफी अपने नाम नही की है।
विराट कोहली तहे दिल से एक बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतना चाहते हैं और इस बात का खुलासा उन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग के खत्म होने के बाद कहा था जब विमेंस की आरसीबी टीम ने खिताब जीता था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने सोशल विराट कोहली के रिकॉर्ड बताते हुए आरसीबी की ट्रॉफी ना जितने की वजह का खुलासा किया है। क्या है आरसीबी की आईपीएल ट्रॉफी ना जीतने की वजह, आइए जानते हैं-
आरसीबी ने नही जीता आईपीएल का एक भी खिताब
आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में आरसीबी की ओर से लगभग विराट कोहली ने हर सीजन में शानदार, दमदार प्रदर्शन किया है। और ये बात कोी फैन या क्रिकेट एक्सपर्ट नही बल्कि कोहली के रिकॉर्ड्स बोलते हैं। कोहली ने आईपीएल में अभी तक 7579 रन बनाए हैं। आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली का नाम सबसे ऊपर है। दूसरे नंबर पर आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का नाम है जिहोंने एक सीजन में 898 रन बनाए थे। दिनेश कार्तिक फिलहाल जो आरसीबी के लिए खेल रहे उन्होंने एक सीजन में 701 रन बनाए थे।
कोहली के अलावा किसी खिलाड़ी ने नही दिखाया इस सीजन में दम
आरसीबी की ओर से विराट कोहली के अलावा कई बेहतरीन खिलाड़ी है जो अपने बल्ले के दम पर किसी भी समय खेल को बदल सकते हैं। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ी है जो अपने बल्ले के दम पर किसी भी वक्त मैच का रुख मोड़ सकते हैं। लेकिन इस सीजन में इन सारे खिलाड़ियों के बल्ले से कुछ खास रन नही निकले।
Advertisement
एडम गिलक्रिस्ट ने बताई आरसीबी की हार की मुख्य वजह
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने इस तथ्य पर सभी का ध्यान खींचते हुए कहा कि 2010 में राहुल द्रविड़ ने सिर्फ इसी वजह से आरसीबी का साथ छोड़ दिया था क्योंकि आरसीबी की बैटिंग लाइनअप में कोई दम नही था। आज भी इतने सीजन बाद आरसीबी की बैटिंग लाइनअप में कुछ खास सुधार नही हुआ है। आज भी आरसीबी की पूरी बैटिंग लाइन्प सिर्फ विराट कोहली के सहारे रहती है अगर कोहली जल्दी आउट हो जाते हैं तो आरसीबी की ओर से कोई और बल्लेबाज बहुत कम ही बार अच्छा प्रदर्शन कर पाता है।
आरसीबी को अपनी इस कमी पर काम करने की जरुरत है और साथ ही साथ ये भी सोचने की जरुरत है कि आखिर इटंरनेशनल क्रिकेट के सारे शानदार खिलाड़ी टीम में होने के बावजूद वे आज तक आईपीएल का एक भी खिताब अपने नाम क्यों नही कर पाए हैं।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 11 April 2024 at 20:57 IST