अपडेटेड 6 April 2024 at 12:32 IST
‘मैं अगली बा…’ CSK के खिलाफ तहलका मचाने वाले अभिषेक शर्मा ने बाकी टीमों को दी वार्निंग! क्या कहा?
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कहा कि धीमी पिच पर शुरुआती ओवरों में तेजी से रन बनाने की रणनीति कारगर रही।
- खेल समाचार
- 2 min read

चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ 12 गेंद में 37 रन की आक्रामक पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कहा कि धीमी पिच पर शुरुआती ओवरों में तेजी से रन बनाने की टीम की रणनीति कारगर रही।
सीएसके को पांच विकेट पर 165 रन पर रोकने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दूसरे ओवर में मुकेश चौधरी के खिलाफ तीन छक्के और दो चौके लगाये। उन्होंने महज 17 गेंद में ट्रेविस हेड के साथ 46 रन की साझेदारी कर टीम को तेज शुरुआत दिलायी।
मैन ऑफ द मैच अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ गेंदबाजी करते समय हमें लगा कि इस पिच पर गेंद धीमी आ रही है। ऐसे में हम पावरप्ले का फायदा उठाना चाहते थे।’’ अभिषेक शर्मा ने कहा कि आईपीएल से पहले उन्होंने कड़ी मेहनत की थी जिससे वह दमदार प्रदर्शन कर रहे है।
अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘‘ हमें पता था कि यह धीमी विकेट है लेकिन हम गेंदबाजों पर प्रहार करना चाहते थे क्योंकि शुरुआत में परिस्थिति गेंदबाजों के लिए मुश्किल थी।’’ अपने बड़ा स्कोर बनाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘बड़ा स्कोर मायने रखता है लेकिन मैं आज अपनी लय को जारी रखना चाहता था। उम्मीद है कि अगली बार बड़ा स्कोर बनाउंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह (आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी) उस कड़ी मेहनत का नतीजा है जो मैंने इससे पहले की है। इसके लिए मैं अपने पिता, युवी पाजी (युवराज सिंह) और ब्रायन लारा को धन्यवाद करना चाहता हूं।’’
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 6 April 2024 at 12:32 IST