अपडेटेड 20 March 2024 at 23:15 IST

कोहली पर फिर बोले मिस्टर 360 डिविलियर्स, IPL से पहले कही ऐसी बात कि फैंस को आएगी पसंद

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर कोहली पर बयान दिया है, हालांकि इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कहा है, जिससे विराट के फैंस खुश होंगे।

Follow : Google News Icon  
ab de villiers and virat kohli
एबी डिविलियर्स और विराट कोहली | Image: ap

AB De Villiers Comment on Virat Kohli ahead of IPL 2024: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और IPL में विराट कोहली (Virat Kohli) के दोस्त रहे एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने एक बार फिर कोहली (Kohli) पर बयान दिया है, हालांकि इस बार उन्होंने ऐसी बात कही है, जो विराट के फैंस को पसंद आएगी। 

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने उम्मीद जताई है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के उनके पूर्व साथी विराट कोहली शुक्रवार से शुरू होने वाले IPL 2024 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। 

बता दें कि 35 साल के कोहली ने लगभग पिछले दो महीने से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। वो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे, जिसमें भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की थी।

कोहली के IPL करियर की तारीफ की

Advertisement

डिविलियर्स ने कोहली के IPL करियर को शानदार करार दिया। दरअसल कोहली ने IPL में अब तक 200 मैचों में 7263 रन बनाए हैं और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा-

किंग कोहली, 7000 से ज्याद रन, 200 IPL मैच, ये सच में अविश्वसनीय है। विराट वापसी करेंगे। हमें उनकी बहुत कमी खली। हम आगामी सीजन में उनका बेस्ट प्रदर्शन देखने के लिए बेताब हैं।

बता दें कि RCB 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से अपना 2024 IPL अभियान शुरू करेगी। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL 2024: मदुशंका की जगह मुंबई इंडियंस ने इस खास खिलाड़ी को टीम में चुना

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 20 March 2024 at 23:08 IST