अपडेटेड 4 June 2025 at 19:07 IST
RCB Victory Parade Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की बुधवार को विक्ट्री परेड से पहले ही चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मच गई। हजारों की तादाद में फैंस इस परेड में शामिल होने पहुंचे थे लेकिन उससे पहले ही एक बड़ा हादसा हो गया। सामने आई जानकारी की माने तो, अब तक इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
इस बीच, चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे देख आपकी रूंह काप उठेगी। वीडियो में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। कई लोग घायल होकर जमीन पर पड़े हुए हैं जिन्हें तुरंत ही पास के अस्पताल ले जाया गया है।
सोशल मीडिया पर भगदड़ के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें दिख रहा है कि कितने लोग बाउंड्री के पास खड़े होकर चिन्नास्वामी स्टेडियम के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान ये भीषण हादसा हो गया। अब तक करीब सात लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस प्रशासन स्थिति को संभालने की कोशिश करता दिख रहा है।
RCB की IPL 2025 जीत का जश्न मनाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी जिस कारण ये भगदड़ मच गई है। अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि स्टेडियम के बाहर भीड़भाड़ के कारण एक बच्चा भी बेहोश हो गया है। इस बीच, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भीड़भाड़ के लिए माफी मांग ली है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद थी। अपनी चैंपियन टीम की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में RCB के फैंस उमड़ पड़े लेकिन खुशी अचानक मातम में बदल गई। अचानक हुई धक्का-मुक्की और घबराहट में लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे, जिससे भगदड़ मच गई।
पब्लिश्ड 4 June 2025 at 18:10 IST