अपडेटेड 18 April 2024 at 21:14 IST
फर्श पर सोए, नहीं मिला खाना; ओलंपिक क्वालीफायर खेलने जा रहे भारतीय पहलवानों का दुबई में बुरा हाल
भारतीय पहलवानों दीपक पूनिया और सुजीत कलकल की 2024 पेरिस ओलंपिक में क्वालीफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा है। दोनों पहलवान दुबई में फंसे हुए हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Paris Olympic 2024: खेलों के लिहाज से ये साल बहुत अहम है। क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट तो ही रहे हैं, लेकिन इस साल खेलों का सबसे बड़े इवेंट ओलंपिक का आयोजन होने वाला है। इस बार ओलंपिक खेलों (Olympic Games) की मेजबानी फ्रांस कर रहा है। पेरिस (Paris) में 2024 ओलंपिक खेल (Paris Olympic 2024) होंगे, जिसका आगाज 26 जुलाई को होगा। इससे पहले सभी देशों की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इस बीच भारत को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल ओलंपिक से पहले से इसके क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट हो रहे हैं, जिनमें हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन के दम पर एथलीट और खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) की सीट पक्की कर रहे हैं। इसी कड़ी में ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए किर्गिस्तान के लिए निकले दो भारतीय पहलवान दीपक पूनिया (Deepak Punia) और सुजीत कलकल (Sujeet Kalkal) दुबई (Dubai) में फंस गए हैं। दरअसल दुबई में कुदरत ने कहर बरपाया है। यहां हुई अभूतपूर्व बारिश के कारण दोनों भारतीय पहलवान दुबई हवाई अड्डे (Dubai Airport) पर फंस गए हैं।
पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को झटका
दीपक पूनिया और सुजीत कलकल की पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा है, क्योंकि दोनों पहलवान किर्गिस्तान नहीं पहुंच पाए हैं और दुबई में फंसे हुए हैं। टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने के करीब पहुंचे दीपक (86 किग्रा) और सुजीत (65 किग्रा) शुक्रवार से शुरू हो रहे एशिया ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेने के लिए बिश्केक जा रहे थे, जो पेरिस ओलंपिक की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है, हालांकि दोनों दुबई हवाई अड्डे पर फंसे रह गए, क्योंकि UAE में अब तक की सबसे खतरनाक बारिश हुई है। इस कारण दुबई में प्रमुख हाईवे और सड़कों पर पानी भरने के अलावा दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक में अव्यवस्था छा गई है।
Advertisement
फर्श पर सोने पर मजबूर, खाना भी नहीं मिला
रूसी कोच कमाल मालिकोव और फिजियो शुभम गुप्ता के साथ इन दोनों भारतीय पहलवानों को फर्श पर सोने के लिए मजबूर होना पड़ा और बारिश से उत्पन्न संकट के कारण उन्हें उचित खाना भी नहीं मिल पा रहा है। दीपक और सुजीत का वजन शुक्रवार को सुबह आठ बजे होगा, जबकि इसी दिन मुकाबले भी हैं।
Advertisement
सुजीत के पिता दयानंद कलकल ने पीटीआई को बताया-
वो 16 अप्रैल से दुबई हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं और ऐसा लगता है कि पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का मौका उनके हाथ से फिसल रहा है, क्योंकि उन्हें कल प्रतिस्पर्धा करनी है। उन्हें बिश्केक के लिए कोई उड़ान नहीं मिल रही है। मैं उनके बारे में चिंतित हूं।
बता दें कि दीपक और सुजीत 2 से 15 अप्रैल तक रूस के दागेस्तान में ट्रेनिंग कर रहे थे और उन्होंने दुबई होते हुए मकाचकला से बिश्केक जाना था। पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का आखिरी मौका मई में तुर्की में विश्व क्वालीफायर होगा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 18 April 2024 at 20:11 IST