अपडेटेड 7 July 2024 at 18:12 IST
Paris Olympics से पहले विनेश फोगाट ने दिखाया दम, कुश्ती में यहां जीता गोल्ड
भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने आगामी 2024 पेरिस ओलंपिक से पहले बड़ा धमाका किया है और कुश्ती की एक बड़ी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Paris Olympics: ये साल खेलों के लिहाज से बहुत अहम है। अभी-अभी वर्ल्ड कप (World Cup) खत्म हुआ है और अब खेलों का सबसे बड़ा इवेंट ओलंपिक (Olympics) होने वाला है। फ्रांस की मेजबानी में होने वाले 2024 ओलंपिक (Olympics 2024) में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं और दुनियाभर के खिलाड़ियों की तैयारियां जोरों पर हैं।
भारतीय खिलाड़ी भी आगामी पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के लिए कड़ी तैयारी कर रहे हैं। 26 जुलाई से ओलंपिक का आगाज होगा, लेकिन इससे पहले भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने बड़ा धमाका किया है। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने दम दिखाते हुए ओलंपिक से ठीक पहले कुश्ती (Wrestling) की एक बड़ी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता है।
29 वर्षीय विनेश फोगाट ने स्पेन के मैड्रिड ग्रैंड प्रिक्स (Madrid Grand Prix) में महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता है। विनेश ने दमदार अंदाज में जीत हासिल करते हुए गोल्ड जीता है। विनेश ने शनिवार को मैड्रिड में अपनी प्रतिद्वंद्वी मारिया तिउमेरेकोवा को 10-5 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया, जो न्यूट्रल एथलीट के तौर पर खेल रहीं थीं। विनेश की इस शानदार जीत पर भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने उन्हें बधाई दी है।
दिग्गज पहलवान को हराकर फाइनल में बनाई जगह
Advertisement
फोगाट ने मौजूदा पैन अमेरिकन चैंपियन और कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक विजेता को हराकर महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा में गोल्ड जीता। विनेश ने क्वार्टर फाइनल में 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट कनाडा की मैडिसन पार्क्स के खिलाफ पिन फॉल से जीतने से पहले मौजूदा पैन अमेरिकी चैंपियन क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन पर 12-4 से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। सेमीफाइनल में फोगाट ने कनाडा की केटी डचक को 9-4 से हराया था।
बता दें कि फोगाट बुधवार को आखिरी समय पर शेंगेन वीजा हासिल कर मैड्रिड पहुंची थीं। बिश्केक में 2024 एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में भारत के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली फोगट मैड्रिड में अपने प्रशिक्षण कार्यकाल के बाद फ्रांस के बोलोग्ने सुर-मेर के लिए रवाना होंगी।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 7 July 2024 at 18:12 IST