अपडेटेड 3 February 2024 at 23:04 IST

ISL: मोहन बागान-ईस्ट बंगाल में कांटे का मुकाबला ड्रॉ, पंजाब FC ने बेंगलुरु FC को हराया

भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए आज का दिन बेहद रोमांचक रहा। उन्हें ISL इंडियन सुपर लीग में दो जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले।

Follow : Google News Icon  
Indian Super League Matches
इंडियन सुपर लीग मैच | Image: X@HeroISL2014

Indian Super League Matches: भारत में फुटबॉल (Football) के सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग (ISL) में शनिवार का दिन काफी रोमांचक रहा। फैंस को बैक टू बैक शानदार मुकाबले देखने को मिले। एक तरफ जहां मोहन बागान (Mohun Bagan) और ईस्ट बंगाल (East Bengal) के बीच कांटे की टक्कर हुई तो वहीं पंजाब FC और बेंगलुरु FC के बीच भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला।

कोलकाता में खेले गए टूर्नामेंट के दोनों मुकाबलों ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच हुआ कांटे का मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। वहीं पंजाब एफसी ने बेंगलुरु एफसी पर 3-1 से शानदार जीत हासिल की। इन दोनों मुकाबलों ने भारतीय फुटबॉल फैंस को जबरदस्त तरीके एंटरटेन किया। 

मोहन बागान-ईस्ट बंगाल ने फूंकी जान

मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच खेला गया मुकाबला शुरुआत से ही रोमांच रहा। ईस्ट बंगाल ने जहां तीसरे मिनट में अजय छेत्री के गोल से बढ़त हासिल की तो वहीं अर्मांडो सादिकू ने 17वें मिनट में गोल दाग कर मोहन बागान को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। ब्राजील के क्लेटन सिल्वा ने 55वें मिनट में पेनल्टी से गोल कर ईस्ट बंगाल को फिर 2-1 से बढ़त दिलाई, मगर दिमित्रि पेत्राटोस ने 87वें मिनट में मोहन बागान की फिर वापसी कराई। दिमित्रि के गोल ने 2-2 से बराबरी कराई और फिर मैच इसी स्कोर पर ड्रॉ हो गया।

Advertisement

दोनों टीमों को मैच ड्रॉ होने के साथ 1-1 अंक हासिल हुआ। इसके अलावा दूसरे मैच में पंजाब FC टीम ने शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ पंजाब ने बेंगलुरु की टीम को प्वाइंट्स में भी झटका दिया। पंजाब की टीम 13 मैच में 11 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि बेंगलुरु 11 अंक से 10वें स्थान पर खिसक गया है। पंजाब की तरफ से विल्मर जोर्डन गिल, लुका माजसेन और मादिह तलाल ने गोल दागे, जबकि बेंगलुरु की टीम के लिए एकमात्र गोल सुनील छेत्री ने किया। पंजाब की टीम अब 12 फरवरी को कोच्चि में केरला ब्लास्टर्स एफसी से भिड़ेगी।

ये भी पढ़ें- केएल राहुल का जिक्र कर फारूख इंजीनियर ने दिया बड़ा बयान, कर दी बड़ी डिमांड
 

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 3 February 2024 at 23:04 IST