Advertisement

Updated March 28th, 2024 at 23:18 IST

मैड्रिड मास्टर्स में चमकी सिंधु, चीनी ताइपे के प्रतिद्वंद्वी को हराकर क्वार्टर फाइनल में की एंट्री

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु काफी समय बाद एक खिताब जीतने के करीब हैं। वो मैड्रिड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: DINESH BEDI
Indian Star Badminton Player PV Sindhu
पीवी सिंधु मैड्रिड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं | Image:PTI
Advertisement

PV Sindhu reaches Quarterfinals of Madrid Masters: भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को यहां चीनी ताइपे की हुआंग यू-हसुन पर सीधे गेम में आसान जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

इस मुकाबले में पूरी तरह से सिंधू का दबदबा दिखा, जिन्हें विश्व रैंकिंग में 63वें स्थान पर काबिज ताइवान की क्वालीफायर खिलाड़ी से कोई चुनौती नहीं मिली। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सिंधु ने 36 मिनट तक चले मैच को 21-14, 21-12 से अपने नाम किया।

Advertisement

पिछले सत्र की उपविजेता सिंधु के सामने अब थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त सुपानिदा केटथोंग या जापान की नात्सुकी निदाइरा में से किसी एक की चुनौती होगी। सिंधु ने शुरुआती गेम में 3-0 की बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए लय गंवा दी। वो लगातार शटल को नेट पर खेल रही थी जिससे उनकी बढ़त घट कर 7-6 हो गई। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि इसके बाद अपने खेल के स्तर को ऊंचा किया और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की गलतियों का फायदा उठाते हुए अपनी बढ़त को 18-12 करने में सफल रही। सिंधु ने इसके बाद 8 गेम प्वाइंट हासिल किए और तीसरे प्रयास में उसे भुना कर पहला गेम जीत लिया।

Advertisement

छोर बदलने के बाद भी यू-हसुन का संघर्ष जारी रही। उनके पास सिंधू के ताकतवर प्रहार का कोई जवाब नहीं था। ताइवान की ये खिलाड़ी बार-बार शटल को कोर्ट के बाहर खेल रही थी। उन्होंने ‘ड्रॉप शॉट’ और ‘प्लेस्मेंट’ का इस्तेमाल किया लेकिन स्मैश में कोई ताकत नहीं होने से सिंधू को परेशान नहीं कर सकीं। इस गेम में सिंधू ने 8 मैच प्वाइंट हासिल किए और यू-हसुन के शटल को नेट पर खेलने के साथ ही मुकाबला जीत लिया। पिछले दो हफ्ते में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप और स्विस ओपन में खिताब जीतने वाली शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलिना मारिन के टूर्नामेंट से हटने के बाद सिंधू इस प्रतियोगिता में चैंपियन बनने की मजबूत दावेदार हैं। 

बता दें कि सिंधु ने BWF टूर पर अपना पिछला खिताब 2022 सिंगापुर ओपन सुपर 500 में जीता था।

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL 2024: KKR के पावर हिटर रसल ने क्यों कहा? ‘मेरी मानसिकता सही नहीं थी…’

Advertisement

Published March 28th, 2024 at 23:18 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo