अपडेटेड 28 April 2024 at 21:56 IST
दोहा में मचाकर धमाल, महेश्वरी ने किया कमाल; देश के लिए हासिल किया ओलंपिक का 21वां कोटा
भारतीय निशानेबाज महेश्वरी चौहान ने दोहा में ISSF शॉटगन ओलंपिक क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल किया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Paris Olympic 2024: भारतीय निशानेबाज महेश्वरी चौहान (Maheshwari Chauhan) ने दोहा में ISSF शॉटगन ओलंपिक क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप के आखिरी दिन रविवार को महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर आगामी पेरिस ओलंपिक के लिए भारत का 21वां कोटा स्थान हासिल कर लिया है।
पहली बार फाइनल में खेल रही महेश्वरी को गोल्ड मेडल के लिए शूट ऑफ में चिली की फ्रांसिस्का क्रोवेटो चाडिड ने 4-3 से हराया। इससे पहले दोनों निशानेबाजों ने 60 में से एक समान 54 अंक बनाए थे।
बता दें कि ये महिला स्कीट में भारत का दूसरा ओलंपिक कोटा स्थान है। महेश्वरी ने फाइनल के बाद कहा-
मैं रोमांचित हूं। यहां तक पहुंचने के लिए पिछले कुछ सालों में काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। मैं शूट-ऑफ को लेकर थोड़ी निराश हूं, लेकिन कुल मिलाकर ये बहुत संतोषजनक रहा है।
महेश्वरी दिन की शुरुआत में तालिका में शीर्ष पर थी, लेकिन क्वालीफिकेशन के आखिरी दौर में 23 के स्कोर के कारण उन्होंने चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। क्वालीफिकेशन में उनका कुल स्कोर 121 था जो नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 28 April 2024 at 21:56 IST