Published 13:23 IST, October 4th 2024
इंदौर में पहली बार आयोजित की जाएगी भारतीय राष्ट्रीय रैली स्प्रिंट चैंपियनशिप
दोपहिया वाहनों के लिए एफएमएससीआई भारतीय राष्ट्रीय रैली स्प्रिंट चैम्पियनशिप शनिवार को इंदौर में आयोजित की जाएगी।
दोपहिया वाहनों के लिए एफएमएससीआई भारतीय राष्ट्रीय रैली स्प्रिंट चैम्पियनशिप शनिवार को इंदौर में आयोजित की जाएगी। ये पहला अवसर होगा, जब इस प्रतियोगिता का आयोजन मध्य भारत के किसी शहर में किया जाएगा।
आयोजकों की विज्ञप्ति के अनुसार इस मोटरसाइकिल रैली का चौथा राउंड इंदौर के पास पीथमपुर में स्थित अत्याधुनिक ऑटोमोबाइल परीक्षण और प्रमाणन केंद्र नैटरैक्स में आयोजित किया जाएगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के 13 वर्गों के अलावा स्थानीय युवाओं के लिए एक विशेष स्प्रिंट सपोर्ट रैली का आयोजन भी किया जाएगा। इसका उद्देश्य मध्य भारत में खेल को बढ़ावा देना है।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रमुख राइडरों में नासिक के शमीम खान, भोपाल के आसिफ अली, मुंबई के बादल दोषी तथा पुणे के पिंकेश ठक्कर और अमरेंद्र साठे शामिल हैं।
बता दें कि फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एफएमएससीआई) इससे पहले चेन्नई में इंडियन नेशनल रैली स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कर चुका है, जो 1 जून को हुई थी। प्रतियोगिता हाई-स्पीड एक्शन और नवीन सुविधाओं के एक रोमांच दिखाती है। पूरे भारत में 6 राउंड तक चलने वाली ये चैंपियनशिप मोटरस्पोर्ट प्रेमियों और प्रतिस्पर्धियों को समान रूप से लुभाने के लिए तैयार है।
ये बड़ी प्रतियोगिता 1-2 जून 2024 को चेन्नई के मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में शुरू हुई, फिर दक्षिण क्षेत्र क्वालीफायर को पूरा करने के लिए राउंड 2 बेंगलुरु में 20-21 जुलाई तक हुआ और अब इंदौर में इसका आयोजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- 'पासपोर्ट के लिए... लेकिन उसने नहीं दिए', Shami और बेटी की मुलाकात पर मां हसीन जहां का सनसनीखेज बयान
Updated 13:23 IST, October 4th 2024