sb.scorecardresearch

Published 23:45 IST, September 11th 2024

राजकुमार की हैट्रिक से भारत ने मलेशिया को 8-1 से रौंदा, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एंट्री

युवा स्ट्राइकर राजकुमार पाल की हैट्रिक के दम पर भारत ने मलेशिया को 8-1 से हराकर लगातार तीसरी जीत के साथ एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एंट्री की है।

Follow: Google News Icon
  • share
Indian hockey team
Indian hockey team | Image: PTI

Indian Hockey Team : युवा स्ट्राइकर राजकुमार पाल की हैट्रिक के दम पर गत विजेता भारत ने मलेशिया को 8-1 से हराकर लगातार तीसरी जीत के साथ बुधवार को चीन में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

राजकुमार (तीसरा, 25वां और 33वां मिनट ) के अलावा अराइजीत सिंह हुंडल ( छठा और 39वां मिनट), जुगराज सिंह (सातवां मिनट), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (22वां मिनट ) और उत्तम सिंह (40वां मिनट ) ने गोल दागे। वहीं मलेशिया के लिए अखिमुल्लाह अनवर (34वां मिनट ) ने एकमात्र गोल किया।

टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में की एंट्री

भारत तीन मैच जीतकर 9 अंक के साथ शीर्ष पर है और भारत ने टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की है। 6 टीमों का टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जा रहा है, जिसमें शीर्ष चार टीमें 16 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा। भारत ने इससे पहले मेजबान चीन को 3-0 और जापान को 5-1 से हराया था। 

पाकिस्तान से कब मुकाबला?

2024 पेरिस ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय हॉकी टीम का सामना गुरुवार को कोरिया से और शनिवार को पाकिस्तान से होगा। भारत और मलेशिया के बीच 2023 एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में जब मुकाबला हुआ था तो भारतीय टीम हाफटाइम तक 1-3 से पीछे थी, जिसके बाद भारत ने वापसी करके 4-3 से जीत दर्ज करके खिताब जीता था।

भारतीय स्ट्राइकरों ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए पांच फील्ड गोल किए, जबकि जुगराज, हरमनप्रीत और उत्तम ने पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किए। भारत ने आक्रामक शुरूआत करके पहले ही क्वार्टर में लगातार हमले बोले राजकुमार ने तीसरे ही मिनट में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अकेले दम पर गेंद को गोल के भीतर डाला । तीन मिनट बाद अराइजीत ने भारत की बढत दुगुनी कर दी।

खिलाड़ियों ने आक्रामक रवैया दिखाया

एक मिनट बाद जुगराज ने पेनल्टी कॉर्नर भुनाकर भारत को पहले ही क्वार्टर में 3-0 की बढत दिला दी। दूसरे क्वार्टर में मलेशिया ने आक्रामक शुरूआत की और पेनल्टी कॉर्नर भी बनाया लेकिन गोल नहीं हो सका। भारत को 22वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले जिनमें से एक पर हरमनप्रीत ने गोल किया । कुछ मिनट बाद राजकुमार ने अराइजीत और उत्तम के शानदार मूव पर अपना दूसरा गोल किया। 

दूसरे हाफ के तीसरे ही मिनट में राजकुमार ने सीनियर स्तर पर अपनी पहली हैट्रिक पूरी करते हुए विवेक सागर प्रसाद के पास पर तीसरा गोल किया। मलेशिया के लिये इस बीच अनवर ने एक गोल दागा। भारत के लिए अराइजीत ने नीलाकांता के पास पर गोल किया, जबकि उत्तम ने पेनल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड के जरिये गोल दागा। इससे पहले एक अन्य मैच में पाकिस्तान ने जापान को 2-1 से हराया। 

ये भी पढ़ें- Vinesh Phogat के लिए मुश्किल हुई सियासी जंग! जुलाना में WWE रेसलर से सामना; दिलचस्प चुनावी दंगल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:45 IST, September 11th 2024