Published 20:51 IST, August 23rd 2024
भारत के फ्रीस्टाइल पहलवानों ने U17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में किया निराश, लड़कियों ने दिखाया दम
भारतीय पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवान जोर्डन के अम्मान में अंडर-17 विश्व चैम्पियनशिप में महिला समकक्षों जैसा प्रदर्शन नहीं कर सके।
Wrestling: भारतीय पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवान जोर्डन के अम्मान में अंडर-17 विश्व चैम्पियनशिप में महिला समकक्षों जैसा प्रदर्शन नहीं कर सके और शुक्रवार को मैट पर पर उतरे पांच पहलवानों में से कोई भी सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सका।
पांच में से केवल दो पहलवान हर्ष और वेविक ही एक दौर में जीत हासिल कर पाए। हर्ष (48 किग्रा) ने एरबोल बोलोतोव पर 6-2 से जीत दर्ज की, लेकिन क्वार्टरफाइनल में चिंगिस सैरिग्लार से हार गए। जयवीर सिंह (55 किग्रा) पहले दौर में अजतबर्डी अशिरगुलयेव से (3-3) हार गए। अशिरगुलयेव की चुनौती भी क्वार्टरफाइनल में समाप्त हो गई जिससे भारतीय पहलवान की रेपेचेज के जरिये वापसी की उम्मीद भी टूट गई।
सागर (65 किग्रा) अपने क्वालीफिकेशन मुकाबले में बाकदौलेत अकिमझान से 5-7 से पराजित हो गये और अब उन्हें रेपेचेज के बारे में जानने के लिए इंतजार करना होगा। वेविक ने आलियाकसेई कुरिला को 11-4 से पराजित किया लेकिन वह क्वार्टरफाइनल में निकोलोज मैसूराद्जे से तकनीकी श्रेष्ठता से हार गए। जसपूरन सिंह (110 किग्रा) कजाखस्तान के येडिगे कासिमबेक से (1-1) हार गए।
महिलाओं की स्पर्धा में भारत की चार पहलवान विश्व चैम्पियन बनीं जबकि दो पहलवान काजल (69 किग्रा) और श्रुतिका शिवाजी पाटिल (46 किग्रा) स्वर्ण पदक की दौड़ में बनी हुई हैं। अदिति कुमारी (43 किग्रा), नेहा (57 किग्रा), पुलकित (65 किग्रा) और मानसी लाठेर (73 किग्रा) ने अपने वर्गो में विश्व खिताब जीते।
Updated 20:51 IST, August 23rd 2024