sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:55 IST, May 16th 2024

‘उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था', सुनील छेत्री के बचपन के कोच ने बताया यादगार किस्सा

भारत के फुटबॉल लीजेंड सुनील छेत्री ने संन्यास की घोषणा कर दी है। इसको लेकर उनके बचपन के कोच ने छेत्री का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Sunil Chhetri's childhood coach told a memorable story
सुनील छेत्री के बचपन के कोच ने बताया यादगार किस्सा | Image: AP-File

Sunil Chhetri Retirement Announcement: भारत के फुटबॉल लीजेंड सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। छेत्री के बचपन के कोच उनका एक यादगार किस्सा शेयर किया है। 

छेत्री के बचपन के कोच मोहम्मद साजिद ने गुरुवार को छेत्री के संन्यास के ऐलान के बाद बताया कि जब 16 साल की उम्र में इस स्टार फुटबॉलर को दिल्ली के क्लब से कॉन्ट्रैक्ट के लिए 1000 रुपए की एडवांस राशि दी मिली थी तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। 

भारत के इस महान फुटबॉल कप्तान ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने विकासपुरी में ममता मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दाखिला लिया था, जहां साजिद ने उनकी प्रतिभा देखी थी और छेत्री ने अपना फुटबॉल सफर शुरू किया था। साजिद ने छेत्री को 6,500 रुपए का पहला क्लब कॉन्ट्रैक्ट देने की पेशकश की थी और इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही साल उभरते हुए खिलाड़ी का पुरस्कार जीतकर छाप छोड़ी।

साजिद ने दिल्ली के अम्बेडकर स्टेडियम में पीटीआई से कहा- 

हमारे सिटी फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी नागेश्वर राव ने सुनील के साथ मेरी मुलाकात कराई। मुझे अब भी याद है कि मैंने उन्हें 6500 रुपए सालाना का कॉन्ट्रैक्ट दिया था और दिल्ली लीग और डूरंड कप में खेलने के लिए कहा था।जैसे ही मैंने उन्हें 1000 रुपए की टोकन मनी दी तो वो बहुत खुश हो गया जैसे उसे लाखों रुपए का चेक मिल गया हो। वो बहुत खुश हुआ और मुझे कहा कि वो उन पैसों से अपने दोस्तों को पार्टी देना चाहता था। मुझे पहले दिन से ही लगा था कि उन्हें दिल्ली से बाहर पेशेवर फुटबॉल खेलनी चाहिए, जो उनके लिए फायदेमंद होगा। 

बता दें कि सुनील छेत्री ने गुरुवार को एक वीडियो संदेश में संन्यास की घोषणा की है। 6 जून को वो कुवैत के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मैच खेलेंगे। 

ये भी पढ़ें- IPL नहीं खेला, लेकिन T20 World Cup से पहले छा गया कोहली का टीम मेट, बना नंबर-1

अपडेटेड 22:55 IST, May 16th 2024