अपडेटेड 25 March 2024 at 22:10 IST
'भारत तीसरे दौर में नहीं पहुंचा तो...', फुटबॉल कोच स्टिमक ने कर दिया बड़ा ऐलान
भारतीय फुटबॉल टीम के हेड कोच इगर स्टिमक ने आगामी फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले से पहले बड़ा ऐलान किया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Indian Football Head Coach Igor Stimac Big Announcement: भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने सोमवार को कहा कि अगर भारतीय फुटबॉल टीम फीफा विश्व कप 2026 के क्वालीफायर्स के तीसरे दौर में पहुंचने में नाकाम रहती है तो वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
स्टिमक की प्राथमिकता भारत को विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में पहुंचाना और एएफसी एशिया कप 2027 में सीधे प्रवेश दिलाना है। स्टिमक ने अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को गुवाहाटी में होने वाले भारत के घरेलू चरण के मैच की पूर्व संध्या पर कहा-
अगर मैं भारत को तीसरे दौर में पहुंचाने में नाकाम रहता हूं तो मैं अपना पद छोड़ दूंगा। मैंने पिछले 5 सालों में जो कुछ भी काम किया उसके सम्मान के साथ मैं ये पद किसी और के लिए छोड़ दूंगा।
स्टिमक ने 2019 में भारत के हेड कोच का पद संभाला था। पिछले साल उनका कॉन्ट्रैक्ट जून 2026 तक बढ़ाया गया था।
दूसरे स्थान पर है भारत
Advertisement
बता दें कि भारत अभी ग्रुप ए में 3 मैचों में 4 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। वो कुवैत से एक अंक आगे है, जिसके 3 मैचों में 3 अंक हैं। भारत अब भी तीसरे दौर में जगह बना सकता है, लेकिन पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ अंक बांटने से उसकी संभावनाओं को करारा झटका लगा है।
उन्होंने कहा कि वो अफगानिस्तान के भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन से हैरान नहीं हैं, क्योंकि उसके कई खिलाड़ी यूरोप में खेलते हैं। स्टिमक ने बड़ी प्रतियोगिताओं से पहले लंबी अवधि के अभ्यास शिविर लगाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि उनके कोच रहते हुए लंबी अवधि के केवल तीन अभ्यास शिविर लगाए गए।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 March 2024 at 22:10 IST