अपडेटेड 9 October 2024 at 14:40 IST
स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन आर्कटिक ओपन के दूसरे दौर में
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन आर्कटिक ओपन के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गए हैं, जब उनके प्रतिद्वंद्वी रास्मस गेमके ने पहले दौर से नाम वापिस ले लिया।
- खेल समाचार
- 1 min read

Badminton News: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने आर्कटिक ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट पुरुष एकल के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया जब उनके प्रतिद्वंद्वी रास्मस गेमके ने पहले दौर से नाम वापिस ले लिया।
पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक के मुकाबले में पराजय का सामना करने वाले सेन (Sen) का सामना चीनी ताइपै के सातवीं वरीयता प्राप्त चोउ तियेन चेन और फ्रांस के क्वालीफायर अर्नार्ड मेर्केल के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
क्वालीफायर किरण जॉर्ज की टक्कर चीनी ताइपै के जू वेइ वांग से होगी।
इससे पहले कल दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू जल्दी हारकर बाहर हो गई लेकिन उदीयमान खिलाड़ी मालविका बंसोड ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपै की सुंग शुओ युन को हराकर महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
Advertisement
छठी वरीयता प्राप्त सिंधू को कनाडा की मिशेले ली ने अंतिम 32 के मैच में 21-16, 21-10 से हराया। वहीं फरवरी में अजरबैजान इंटरनेशनल जीतने वाली बंसोड ने 21-19, 24-22 से जीत दर्ज की थी।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 9 October 2024 at 14:40 IST