sb.scorecardresearch

Published 13:12 IST, October 4th 2024

भारत ने विश्व जूनियर निशानेबाजी चैंपियनशिप में एक और गोल्ड मेडल जीता

मुकेश नेलवल्ली, राजवर्धन पाटिल और हरसिमर सिंह रत्था की भारतीय टीम ने वर्ल्ड जूनियर निशानेबाजी चैंपियनशिप में टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।

Follow: Google News Icon
  • share
india wins another gold medal at the world junior shooting championships
भारत को वर्ल्ड जूनियार शूटिंग चैंपियनशिप में एक और गोल्ड | Image: X@Media_SAI

Shooting Championship: मुकेश नेलवल्ली, राजवर्धन पाटिल और हरसिमर सिंह रत्था की भारतीय टीम ने आईएसएसएफ विश्व जूनियर निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल की टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता।

भारत का यह इस प्रतियोगिता में 11वां स्वर्ण पदक है। वो कुल 16 पदक लेकर पदक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। भारत ने एक रजत और चार कांस्य पदक जीते हैं। चीन तीन स्वर्ण और एक रजत पदक लेकर दूसरे स्थान पर है।

मुकेश का यह प्रतियोगिता में चौथा स्वर्ण पदक है। उन्होंने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक भी जीता था। मुकेश और राजवर्धन दोनों ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के व्यक्तिगत फाइनल में भी जगह बनाई लेकिन वहां वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। राजवर्धन फाइनल में चौथे जबकि मुकेश पांचवें स्थान पर रहे।

पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में परीक्षित सिंह बराड़ ने 623.0 का स्कोर बनाकर भारतीय खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। शिवेंद्र बहादुर सिंह 618.4 के स्कोर के साथ 14वें जबकि वेदांत नितिन वाघमारे 613.2 के स्कोर के साथ 24वें स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें- 'पासपोर्ट के लिए... लेकिन उसने नहीं दिए', Shami और बेटी की मुलाकात पर मां हसीन जहां का सनसनीखेज बयान

Updated 13:12 IST, October 4th 2024