अपडेटेड 25 March 2024 at 22:19 IST
छेत्री के 150वें मैच को खास बनाना चाहेगी भारतीय टीम, ये रखा गया है टारगेट
भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री के लिए मंगलवार का दिन खास रहने वाला है। वो अपना 150वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाले हैं, जिसे भारतीय टीम यादगार बनाना चाहेगी।
- खेल समाचार
- 2 min read

India's target will be to score a goal in Chhetri's 150th match: पिछले कुछ समय से गोल करने में नाकाम रही भारतीय फुटबॉल टीम फीफा विश्व कप 2026 के क्वालीफायर मैच में मंगलवार को गुवाहाटी में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करके अपने करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री के 150वें इंटरनेशनल मैच को यादगार बनाने की कोशिश करेगी।
भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 22 मार्च को सऊदी अरब के आभा में मैच गोल रहित ड्रॉ खेला था। इस तरह से भारतीय टीम का पिछले कुछ समय से गोल करने का संघर्ष जारी रहा। भारत ने अपना आखिरी गोल नवंबर 2023 में कुवैत के खिलाफ किया था।
छेत्री का 150वां मैच बनेगा खास?
इस पृष्ठभूमि में भारत के लिए हम महत्वपूर्ण होगा कि अपना 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे छेत्री गोल करके अपने लिए इस मैच को यादगार बनाएं। छेत्री ने 2005 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण किया था। वह अभी तक 149 मैच में 93 गोल कर चुके हैं। उनकी मौजूदगी में भारत ने 11 ट्रॉफी जीती हैं और अब टीम को उनसे एक और गोल करने की उम्मीद होगी। भारत अगर ये मैच जीत जाता है तो उसकी विश्व कप क्वालीफिकेशन के तीसरे दौर में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी। भारत अभी तक कभी तीसरे दौर में जगह नहीं बना पाया है।
Advertisement
छेत्री हमेशा गोल करने की ताक में रहते हैं लेकिन अगर भारत को तीसरे दौर में पहुंचने की उम्मीदों को जीवंत रखना है तो केवल उन्हीं पर निर्भर रहना उचित नहीं होगा। भारतीय कोच इगोर स्टिमक की प्राथमिकता विश्व कप क्वालीफायर्स के तीसरे दौर में पहुंचना और एएफसी एशिया कप के लिए सीधे क्वालीफाई करना है। इसे हासिल करने के लिए भारतीय अग्रिम पंक्ति को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
दूसरे स्थान पर है भारत
Advertisement
बता दें कि भारत अभी ग्रुप ए में 3 मैचों में 4 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। वो कुवैत से एक अंक आगे है, जिसके 3 मैचों में 3 अंक हैं। भारत अब भी तीसरे दौर में जगह बना सकता है, लेकिन पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ अंक बांटने से उसकी संभावनाओं को करारा झटका लगा है।
बता दें कि भारत को अपना ये लक्ष्य हासिल करने के लिए अफगानिस्तान (मंगलवार), कुवैत (6 जून) और कतर (11 जून) के खिलाफ अपने अगले तीन मैचों में कम से कम चार अंक हासिल करने होंगे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 March 2024 at 22:19 IST