sb.scorecardresearch

Published 23:29 IST, October 17th 2024

सैफ महिला चैंपियनशिप के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5-2 से धोया

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने गुरुवार को काठमांडू में ग्रुप ए के मैच में पाकिस्तान को 5-2 से हराकर सैफ महिला चैंपियनशिप 2024 में अपना अभियान शानदार आगाज किया।

Follow: Google News Icon
  • share
india defeated pakistan in first match of saff womens championship
भारत ने पाकिस्तान को धोया | Image: X@IndianFootball

IND v PAK Football Match: भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने गुरुवार को काठमांडू में दशरथ स्टेडियम में ग्रुप ए के मैच में पाकिस्तान को 5-2 से हराकर सैफ महिला चैंपियनशिप 2024 में अपना अभियान शानदार तरीके से शुरू किया।

पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम पहले हाफ तक 4-1 से आगे थी। भारत ने तीन टीम के ग्रुप के शुरुआती मैच में जीत से तीन अंक हासिल किए। बांग्लादेश ग्रुप की तीसरी टीम है। भारतीय कप्तान आशालता देवी ने देश के लिए 100वां मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की और स्ट्राइकर नगांगोम बाला देवी 50वां अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाली देश की पहली महिला फुटबॉलर बनीं।

भारत के लिए ग्रेस डांगमेई (दो गोल), मनीषा, बाला देवी और ज्योति चौहान ने गोल किए जबकि पाकिस्तान के लिए सुहा हिरानी और कायला मैरी सिद्दीकी ने गोल दागे। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी अब तक अंतरराष्ट्रीय मंच पर चार बार एक दूसरे से भिड़े हैं और सभी मुकाबलों में भारत विजेता रहा है। दशरथ स्टेडियम में यह मुकाबला देखने के लिए काफी भीड़ मौजूद थी।

ये भी पढ़ें- चलाओ तलवार... न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी के बाद Rohit के पहले बयान ने मचाई खलबली

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:29 IST, October 17th 2024