अपडेटेड 24 January 2026 at 20:29 IST

IND vs NZ U19 World Cup: न्यूजीलैंड की दोतरफा कुटाई, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने 7 विकेट से रौंदा, तो सूर्या ब्रिगेड ने भी दी थी 7 विकेट से मात

U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के 24वें मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे ने तबातोड़ रन बनाएं।

Follow : Google News Icon  
india beat new zealand by 7 wicket in world cup 2026
वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से चटाई धूल | Image: social media

U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के 24वें मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है। शनिवार, 24 जनवरी को बुलावायो के क्वीस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड खेले गए इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया। इससे पहले भारतीय अंडर-19 टीम ने यूएसए और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी। 
भारत बनाम न्यूजीलैंड के इस मैच भारत ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बैटिंग करने का न्योता दिया। न्यूजीलैंड की टीम से 36.2 ओवर में 135 रन पर आउट हो गई। इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 130 का लक्ष्य मिला। भारत ने इस लक्ष्य को आसानी से 13.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

कप्तान आयुष म्हात्रे ने खेली अर्धशतकीय पारी

न्यूजीलैंड के 136 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से कप्तान आयुष म्हात्रे ने तबातोड़ अर्धशतीय पारी खेली। म्हात्रे ने महज 27 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 2 चौके लगाए। वहीं, ओपनर एरॉन जॉर्ज सस्ते में आउट हो गए।

वैभव सूर्यवंशी ने भी खेली शानदार पारी

कप्तान आयुष म्हात्रे के अलावा, वैभव सूर्यवंशी ने भी इस मैच में शानदार पारी खेली। वैभव ने 23 गेंदों में 40 रन बनाए। अपनी पारी में वैभव ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। हालांकि, कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी टीम के लिए विजयी शॉर्ट नहीं लगा सकें।

आरएस अंबरीश ने चटकाए चार विकेट

भारत की जीत में सबसे अधिक आरएस अंबरीश ने भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को घुटनों पर टेका दिया। आरएस अंबरीश 8 ओवर में 29 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। वहीं, हेनिल पटेल ने 3 विकेट अपने नाम किए। 

Advertisement

मेंस टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

मेंस भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले (23 जनवरी) में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से ही हराया था। इस मैच में सूर्यकुमार ने नाबाद 82 रन की पारी और ईशान किशन ने 76 रान की पारी खेली थी।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 24 January 2026 at 20:05 IST