अपडेटेड 17 August 2024 at 22:14 IST
136 साल पुराने इस टूर्नामेंट पर दिखा कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस का असर, रद्द किया गया मैच
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर मर्डर के मामले के कारण 136 साल पुराने इस टूर्नामेंट का मैच रद्द हो गया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Durand Cup: मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच रविवार को यहां साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले डूरंड कप मैच को शहर में मौजूदा अशांति के कारण रद्द कर दिया गया है। ये निर्णय कोलकाता पुलिस अधिकारियों और टूर्नामेंट के आयोजकों के बीच एक बैठक के बाद लिया गया।
एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया-
दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा, जबकि प्रशंसकों को खरीदे गए टिकटों का पूरा पैसा वापस मिलेगा।
यह भी पता चला है कि कोलकाता में होने वाले डूरंड कप के सभी मैच जमशेदपुर में स्थानांतरित किए जा सकते हैं। इस मामले में हालांकि आधिकारिक बयान का इंतजार है।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर शव 9 अगस्त को मिला था, जिसके बाद से व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन’ ने अपने सहकर्मी के कथित बलात्कार और हत्या के विरोध में शनिवार को 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।
Advertisement
मोहन बागान और ईस्ट बंगाल फैन क्लब दोनों की ओर से विरोध प्रदर्शन के आह्वान के बाद 66,000 क्षमता वाले स्टेडियम के पास लगभग एक लाख लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है। डूरंड कप मीडिया की ओर से जारी बयान के मुताबिक डूरंड कप आयोजन समिति की ओर से, आपको खेद के साथ सूचित किया जाता है कि 18 अगस्त 2024 को कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले जाने वाले मोहन बागान सुपरजायंट्स और इमामी ईस्ट बंगाल एफसी के ग्रुप ए मैच को रद्द कर दिया गया है।
टूर्नामेंट के टिकट साझेदार ‘बुकमायशो’ के अनुसार मैच रद्द होने के बाद सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकटों का पैसा वापस कर दिया जाएगा। बयान में कहा गया है कि इससे जुड़ी तारीख और रिफंड प्रक्रिया अगले दो दिनों के भीतर अधिसूचित की जाएगी।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 17 August 2024 at 22:14 IST