अपडेटेड 25 January 2026 at 17:05 IST
T20 World Cup: ICC ने निकाल दी पाकिस्तान की सारी अकड़, वर्ल्ड कप से बाहर होने की धमकी के बाद किया टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी हुए बाहर
बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से निकाले जाने पर PCB चीफ ने अपनी राय रखते हुए ICC के फैसले की आलोचना की थी। इसके बाद पाकिस्तान ने अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है।
- खेल समाचार
- 3 min read

T20 World Cup: बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बयान दिया कि बांग्लादेश के साथ गलत हो रहा है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश का समर्थन करते हुए T20 World Cup के बहिष्कार की धमकी दी थी। हालांकि नकवी ने कहा था कि टूर्नामेंट में खेलना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निर्णय पर निर्भर करता है। इसी बीच पीसीबी ने रविवार को टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है।
बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड रिप्लेसमेंट टीम
बता दें, ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश को बाहर कर दिया है, क्योंकि बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत आने से इनकार कर दिया था। ICC ने 23 जनवरी को BCB को 24 घंटे का समय दिया था कि वे भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने के लिए अपनी टीम भेजेंगे या नहीं, लेकिन समय सीमा खत्म होने के बाद भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। इसपर आईसीसी ने बांग्लादेश को टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया और उसकी जगह स्कॉटलैंड को रिप्लेसमेंट टीम के तौर पर शामिल किया था।
ICC की आलोचना
इसके बाद बांग्लादेश को टी20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट से निकाले जाने पर PCB चीफ ने अपनी राय रखते हुए ICC के फैसले की आलोचना की थी। नकवी ने मामले में टांग अड़ाते हुए कहा था कि ICC पक्षपात कर रहा है। इसके बाद कहा कि पाक टीम के टी20 विश्व कप में खेलने पर अंतिम निर्णय पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से चर्चा के बाद लिया जाएगा।
इसके बाद ये रिपोर्ट सामने आई कि ICC ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन में टूर्नामेंट से हटता है, तो उन पर गंभीर प्रतिबंध लग सकते हैं। इन प्रतिबंधों में सभी द्विपक्षीय सीरीज का सस्पेंशन, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में विदेशी खिलाड़ियों के लिए NOC देने से इनकार, और एशिया कप से बाहर करना शामिल है। अब इसके अगले ही दिन पाक ने टीम का एलान कर दिया है, जिससे पाक का झूठा सपोर्ट सामने आ गया है। यह इस बात का भी संकेत है कि टीम इस वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।
Advertisement
सलमान अली आगा होंगे कप्तान
दिलचस्प है कि पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वो कप्तान नहीं हैं। हालांकि टीम को उनकी मौजूदगी का फायदा मिल सकता है, क्योंकि बाबर एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बार सलमान अली आगा को कप्तान बनाया गया है। वहीं, हारिस रऊफ और मोहम्मद रिजवान को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है। तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा शाहीन और नसीम शाह पर होगा। फहीम अशरफ, शादाब खान और मोहम्मद नवाज जैसे खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे।
भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल
पाकिस्तान और भारत एक ही ग्रुप में हैं। दोनों टीमों के बीच 15 फरवरी को हाइवोल्टेज मैच देखने को मिलेगा। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, नीदरलैंड, अमेरिका और नामीबिया हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी।
Advertisement
टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, शाहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 January 2026 at 16:51 IST