sb.scorecardresearch

Published 22:22 IST, September 12th 2024

हम्पी ने शतरंज महासंघ से महिला प्रतिभाओं के लिए टूर्नामेंटों को बढ़ाने की अपील की

पूर्व विश्व रैपिड चैंपियन कोनेरू हम्पी का मानना ​​है कि राष्ट्रीय महासंघ को महिला शतरंज प्रतिभाओं के लिए महिला टूर्नामेंट की संख्या बढ़ानी चाहिए।

Follow: Google News Icon
  • share
Humpy urges Chess Federation to increase tournaments for women talents
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Pexels

पूर्व विश्व रैपिड चैंपियन कोनेरू हम्पी का मानना ​​है कि राष्ट्रीय महासंघ को उदीयमान खिलाड़ियों की पहचान करके उन्हें बढ़ावा देना चाहिए और महिला शतरंज प्रतिभाओं की अगली पीढ़ी को विकसित करने के लिए महिला टूर्नामेंट की संख्या में इजाफा करना चाहिए।

हाल के दिनों में आर प्रज्ञानानंदा और डी गुकेश जैसी युवा भारतीय प्रतिभाओं के साथ पुरुषों के खेल की लोकप्रियता में उछाल आया है जिन्होंने विश्व मंच पर धूम मचाई है। इसके विपरीत महिलाओं के खेल में इस तरह की लोकप्रियता नहीं आई है जिसके कारण 37 वर्षीय हम्पी और 33 वर्षीय हरिका द्रोणावल्ली को अब भी शीर्ष महिला खिलाड़ी के तौर पर देखा जाता है।

हम्पी ने पीटीआई से कहा, ‘‘महिला खिलाड़ियों का प्रतिशत काफी कम है। मुझे लगता है कि हमें ज्यादा महिला टूर्नामेंट आयोजित करने की जरूरत है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों को चुनने और उन्हें ट्रेनिंग देने की जरूरत है। अगली पीढ़ी की टीम बनाने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है, वर्ना हमारे पास दो या तीन ही मजबूत खिलाड़ी होंगी, लेकिन अगर आप अगली पीढ़ी पर ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं तो काफी ज्यादा अंतर आ जायेगा। आप अगले 10-15 वर्षों तक खिलाड़ियों को फिर से आते हुए नहीं देखेंगे। चीन और भारत के बीच यही अंतर है। ’’

उन्होंने चीन का उदाहरण दिया जो सोवियत संघ के अलग होने के बाद से शतरंज की महाशक्ति बन गया है।

हम्पी ने कहा, ‘‘चीनी में एक के बाद एक प्रतिभा सामने आती रहती है। जब तक शीर्ष खिलाड़ी का करियर समाप्त होता है तब तक आप अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को उभरते हुए देख सकते हैं। संभवतः महासंघ को महिला शतरंज पर बहुत काम करने की जरूरत है। ’’

ये भी पढ़ें- पैरालंपियन योगेश ने लूट ली महफिल, जब पीएम मोदी के सामने बताया PM का खास मतलब; गूंझ उठा हॉल; VIDEO

Updated 22:22 IST, September 12th 2024