sb.scorecardresearch

Published 23:31 IST, September 10th 2024

चिराग सेन क्वालीफायर में हारे, त्रिसा-गायत्री की जोड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में

भारत के चिराग सेन और मानव चौधरी को हांगकांग बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल क्वालीफिकेशन के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा।

Follow: Google News Icon
  • share
hong kong badminton tournament chirag sen lost in qualifiers
चिराग सेन | Image: X

Badminton News: भारत के चिराग सेन और मानव चौधरी को हांगकांग बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल क्वालीफिकेशन के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को हार का  सामना करना पड़ा, जबकि त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी महिला युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के विश्व टूर सुपर 500 स्तर के स्पर्धा में त्रिसा और गायत्री की जोड़ी ने यूक्रेन की पोलिना बुग्रोवा और एवगेनिया कांतेमिर के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया। भारतीय जोड़ी ने अंतिम-32 के इस मुकाबले को 21-14 21-13 से अपने नाम किया।

रुतापर्णा पांडा और स्वेतापर्णा पांडा को महिला युगल के अंतिम 32 मैच में हालांकि चीनी ताइपे की सीह पेई शान और हंग एन-त्जु से 11-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा।

चिराग सेन ने क्वालीफायर दौर में अंतिम 16 दौर के मैच में कनाडा के लाई यिन चुंग 21-12 21-10 शिकस्त दी लेकिन इसी देश के एक अन्य खिलाड़ी शेंग शियाओदोंग के खिलाफ अगली बाधा पार करने में असफल रहे। वह   शियाओदोंग से 12-21 21-13 14-21 की हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गये।

मानव चौधरी ने क्वालीफायर के अंतिम 16 में यूक्रेन के ओलेक्सी टिटोव को 21-14 21-19 हराया लेकिन अगले दौर में हांगकांग के चान यिन चाक के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में  6-21 10-21 से हार गए।

ये भी पढ़ें- गिरफ्तारी के डर से बांग्लादेश से फरार चल रहा ये स्टार क्रिकेटर, सामने आई नई लोकेशन

Updated 23:31 IST, September 10th 2024