sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 23:41 IST, November 30th 2024

स्वर्ण पदक विजेता धाविका वीके विस्मया ने डोपिग के आरोपों को नकारा

एशियाई खेलों (जकार्ता 2018) की चार गुणा 400 मीटर रिले की गोल्ड मेडलिस्ट स्प्रिंटर वीके विस्मया ने डोपिंग के आरोपों को नकार दिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
gold medalist runner vk vismaya denies doping allegations
विस्मया ने डोपिग के आरोपों को नकारा | Image: X
Advertisement

एशियाई खेलों (जकार्ता 2018) की चार गुणा 400 मीटर रिले की गोल्ड मेडलिस्ट स्प्रिंटर वीके विस्मया ने डोपिंग के आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्होंने चिकित्सा कारणों से दवा का सेवन किया था और जांच के लिए नमूना देने से पहले इसकी पूरी जानकारी दी थी।

विस्मया का डोप नमूना संग्रह के दौरान चिकित्सीय उपयोग छूट (टीयूई) की जानकारी देने का दावा अगर साबित हो जाता है तो उन्हें इस मामले में मदद मिल सकती है।

NADA ने बताया था ये कारण

इस 27 वर्षीय एथलीट के मूत्र का नमूना 15 अगस्त को कोच्चि के पास पेरंबूर में उनके घर पर एक प्रतियोगिता से इतर परीक्षण के लिए लिया गया था और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने सितंबर में विस्मया को सूचित किया था कि उनके मूत्र के नमूने में ‘क्लोमीफीन’ था जो हार्मोन और मेटाबोलिक मॉड्यूलेटर श्रेणी में आता है। यह डोपिंग मामले में प्रतिबंधित दवा है। क्लोमीफीन एक गैर-स्टेरायडल दवा है जिसका उपयोग चिकित्सकीय रूप से महिलाओं में ‘ओव्युलेशन’ के लिए किया जाता है।

विस्मया ने कहा कि उन्होंने चिकित्सा जरूरत के मुताबिक डॉक्टर की सलाह पर इस दवा का सेवन किया था। विस्मया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा- 

मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मुझे यह दवा मेरे डॉक्टर ने एक वैध चिकित्सा उद्देश्य ( गर्भावस्था उपचार) के लिए दी थी। इसका खेल से जुड़े प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं था। क्लोमीफीन महिलाओं में प्रजनन से जुड़ी दवाओं की श्रेणी में आता है। यह आपके शरीर को ‘ओव्यूलेशन’ में मदद करके काम करता है, जिससे गर्भावस्था की संभावना बढ़ जाती है। मैंने डोपिंग नियंत्रण फॉर्म पर अपनी सभी दवाइयों का पूरा विवरण दिया है। मैंने अपने उपचार के वैध चिकित्सा उद्देश्य की जानकारी के साथ मेडिकल रिकॉर्ड और सबूत संबंधित प्राधिकरण को सौंप दिए हैं।

इस मामले में विवाद का विषय यह हो सकता है कि उसने डोप परीक्षण से पहले टीयूई के लिए आवेदन किया था या नहीं।

विस्मया ने कहा कि अपने एथलेटिक्स करियर के दौरान उसने अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कभी शॉर्टकट नहीं अपनाया या अपने मूल्यों से समझौता नहीं किया।

ये भी पढ़ें- भारत से BGT के अगले मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, इस टीम ने छीन लिया नंबर-2 स्थान

Updated 23:41 IST, November 30th 2024