अपडेटेड 1 August 2024 at 22:30 IST

गंभीर से लेकर छेत्री तक खेल जगत के कई दिग्गजों ने की नशा मुक्त भारत की वकालत

भारत में युवाओं को नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिए कई अभियान चल रहे हैं, इस कड़ी में एक और अभियान ‘इस बार ड्रग्स की हार’ शुरू किया गया है।

Follow : Google News Icon  
gambhir to chhetri many stalwarts of sports world advocated for drug free india
खेल जगत के कई दिग्गजों ने की नशा मुक्त भारत की वकालत | Image: BCCI/X

Drug Free India: देश के अग्रणी खेल प्रसारक सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारतीय युवाओं को नशीली दवाओं के दुरुपयोग से दूर रखने के लिए ‘इस बार ड्रग्स की हार’ अभियान की शुरुआत की है। इस स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्ट ने भारत के युवाओं को प्रेरित करने के मिशन पर काम शुरू कर दिया है और इस नेक उद्देश्य को सफल बनाने के लिए दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने का इरादा रखा है।

संयुक्त राष्ट्र के एक अध्ययन के अनुसार, भारत में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के लगभग 13 प्रतिशत पीड़ित 20 वर्ष से कम आयु के युवा हैं। पिछले 8 सालों में देश में मादक पदार्थों की खपत में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इनमें से ज्यादातर मामलों में आमतौर पर ड्रग्स का आदि कोई व्यक्ति, कई मामलों में कोई मित्र ही युवाओं को ड्रग्स से परिचित कराता है।

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) और बाईचुंग भूटिया जैसे फुटबॉल के दिग्गज, कई ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया मिर्जा (Sania Mirza), ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना, भारतीय हॉकी के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश, भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह और दो बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज निखत जरीन इन फिल्मों में दिखाई देंगी। 

इसके अलावा भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा, मौजूदा क्रिकेटर दीपक चाहर, भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल, शीर्ष भारतीय महिला निशानेबाज अंजुम मौदगिल, भारतीय महिला हॉकी गोलकीपर सविता पुनिया, एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बैडमिंटन जोड़ीदार चिराग शेट्टी और सात्विक रंकीरेड्डी, अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) में मुकाबला जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रचने वाली पूजा तोमर और भारतीय महिला टीम की गेंदबाज स्नेह राणा कुछ ऐसी प्रतिष्ठित हस्तियां हैं, जो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क की इस मूवमेंट का हिस्सा बनने के लिए आगे आई हैं।

Advertisement

क्या है ‘इस बार ड्रग्स की हार’ अभियान?

‘इस बार ड्रग्स की हार’ का उद्देश्य संभावित पहली बार नशीली दवाओं का सेवन करने वालों को सही विकल्प चुनने और नशीली दवाओं के सेवन को नकारने के लिए प्रेरित करना है। ‘इस बार ड्रग्स की हार’ अभियान का उद्देश्य भारत के युवा को प्रेरित करना और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बजाय खेलों के माध्यम से एक फिट, पूर्ण और स्वस्थ जीवन जीने पर जोर देना है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Paris Olympics में बड़ा बवाल, बॉक्सिंग में ट्रांसजेंडर ने किया महिला का बुरा हाल; रोकर बताई आपबीती

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 1 August 2024 at 22:30 IST