अपडेटेड 19 June 2024 at 19:39 IST
EURO 2024 में फ्रांस को बहुत बड़ा झटका, एम्बाप्पे की टूटी नाक; आगे खेलेंगे या नहीं? जानिए UPDATE
यूरोप में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट EURO 2024 से बड़ी खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रिया के खिलाफ चोटिल हुए फ्रांस के स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे पर अपडेट आया है।
- खेल समाचार
- 4 min read

EURO 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। वहीं इस बीच फुटबॉल (Football) का भी बड़ा टूर्नामेंट चल रहा है। यूरोप में UEFA EURO 2024 टूर्नामेंट हो रहा है, जहां से बहुत बड़ी खबर सामने आई है। दो बार के फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) चैंपियन फ्रांस (France) को बहुत बड़ा झटका लगा है।
यूरोप में हो रहे 24 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में फ्रांस ने शानदार आगाज किया है। फ्रांस ने कल 18 जून मंगलवार को जर्मनी के मर्कुर स्पील-एरिना में हुए अपने पहले मैच में ऑस्ट्रिया को 1-0 से हराया।
फ्रांस ने ये मैच तो जीत लिया, लेकिन उसे इस दौरान एक बड़ा झटका लगा। दरअसल फ्रांस के कप्तान और स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे मैच के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए। विपक्षी टीम के खिलाड़ी के साथ एम्बाप्पे की ऐसी टक्कर हुई कि उनकी नाक टूट गई।
अगले मैच में वापसी करेंगे एम्बाप्पे
Advertisement
ऑस्ट्रिया के साथ हुए EURO 2024 के मैच के दौरान एम्बाप्पे की नाक टूट गई, लेकिन उन्हें तत्काल सर्जरी की जरूरत नहीं होगी। ऑस्ट्रिया पर फ्रांस की जीत के दौरान 25 वर्षीय खिलाड़ी को मजबूरन मैदान से बाहर जाना पड़ा, क्योंकि उसका चेहरा प्रतिद्वंद्वी टीम ऑस्ट्रिया के केविन डेन्सो के कंधे पर लग गया था, जिससे एम्बाप्पे की नाक से खून बहने लगा। बाद में उन्हें डसेलडोर्फ अस्पताल ले जाया गया, जहां नाक में फ्रेक्चर की पुष्टि की गई। इस भयंकर टक्कर के बाद फ्रांस की टीम एम्बाप्पे को रिप्लेस करना चाहती थी, लेकिन बिना बदलाव के खेल फिर से शुरू हुआ। इस बीच एम्बाप्पे बिना अनुमति के मैदान पर वापस लौट आए, लेकिन रिप्लेसमेंट किए जाने से पहले ही मैदान पर आने क चलते उन्हें येलो कार्ड लेकर बाहर आना पड़ा। फ्रेंच फुटबॉल फेडरेशन ने मैच के दौरान तो एम्बाप्पे के लिए मास्क बनाया, लेकिन एम्बाप्पे फ्रांस के अगले मैच में खेलेंगे या नहीं, ये नहीं कहा जा सकता, लेकिन जिस मास्क की चर्चा चल रही है, सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर भी सामने आई है।
फ्रांस के कोच डिडिएर डेसचैम्प्स ने अपने स्टार खिलाड़ी एम्बाप्पे के EURO 2024 में आगे खेलने को लेकर कहा-
Advertisement
हमारे हाथ में फिलहाल कुछ नहीं है। हमें ये भी पता नहीं है कि एम्बाप्पे की चोट कितनी गंभीर है। वो टूर्नामेंट में आगे खेल पाएंगे या नहीं अभी इसका जवाब मेरे पास नहीं है।
वहीं फ्रांस के मिडफील्डर एनगोलो कांटे ने कहा-
एम्बाप्पे के चोटिल हो जाने से हम सभी चिंतित हैं। हमें पता नहीं है कि अभी उनकी हालत कैसी है। हम सब यही उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी चोट गंभीर न हो और वो टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए टीम में बने रहें।
इस बीच एम्बाप्पे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा है कि जोखिम के बिना कोई जीत नहीं होती। फ्रांस और ऑस्ट्रिया के बीच मैच की बात करें तो ये कांटे का मुकाबला रहा। मैच की बात करें तो 38वें मिनट में ऑस्ट्रिया ने बड़ी गलती करते हुए सेल्फ गोल कर डाला और फ्रांस को 1-0 की बढ़त दे दी और फिर फ्रांस ने इसी स्कोर के साथ मैच जीत लिया।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 19 June 2024 at 17:55 IST