अपडेटेड 6 June 2024 at 20:01 IST
'छेत्री का रिकॉर्ड तोड़ना बेहद मुश्किल होगा', पूर्व भारतीय दिग्गज ने कह डाली बड़ी बात
भारतीय फुटबॉल लीजेंड सुनील छेत्री आज 6 जून को इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कहने वाले हैं। उनके संन्यास को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज ने बड़ी बात कही है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Sunil Chhetri Retirement: भारतीय फुटबॉल (Indian Football) में आज एक युग का अंत हो रहा है। दरअसल भारतीय फुटबॉल लीजेंड सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) आज 6 जून को इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कहने वाले हैं। कोलकाता में कुवैत के खिलाफ मुकाबला उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा।
सुनील छेत्री के संन्यास को लेकर कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस बीच भारत के पूर्व मिडफील्डर सैयद रहीम नबी (Syed Rahim Nabi) ने गुरुवार को सुनील छेत्री की जमकर प्रशंसा की है। नबी ने कहा कि इस स्टार फुटबॉलर ने जो रिकॉर्ड बनाए हैं, उन्हें तोड़ पाना बेहद मुश्किल होगा।
नबी ने कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैच से पहले पीटीआई से कहा-
सुनील छेत्री ने जो रिकॉर्ड बनाए हैं उन्हें तोड़ पाना बेहद मुश्किल होगा। आईएम विजयन की जगह बाईचुंग भूटिया ने ली थी और भूटिया की जगह छेत्री ने ली थी। छेत्री की जगह भी कोई खिलाड़ी ले लेगा, लेकिन उनका रिकॉर्ड क्या शानदार है।
बता दें कि छेत्री और नबी ने भारत की तरफ से कई मैच एक साथ खेले हैं। कुवैत के खिलाफ मैच सुनील छेत्री का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 6 June 2024 at 20:01 IST