अपडेटेड 27 August 2025 at 19:51 IST
Michael Clarke: पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क हुए कैंसर के शिकार तो छलका दर्द, कहा- ऑस्ट्रेलिया में स्किन कैंसर एक सच है...
Michael Clarke: माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 115 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 28 शतक और 27 अर्ध शतक लगाया। उन्होंने 245 वनडे क्रिकेट मैच खेले, जिसमें क्लॉर्क ने 8 शतक और 58 अर्ध शतक लगाया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Michael Clarke: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज माइकल क्लार्क को लेकर एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। पूर्व क्रिकेट माइकल क्लार्क को स्किन कैंसर हुआ है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल ने अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि ऑस्ट्रेलिया में खासकर के स्किन कैंसर सच है।
क्लार्क ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट करते हुआ लिखा, "त्वचा कैंसर सच है! खासकर ऑस्ट्रेलिया में। आज मेरी नाक से एक और कैंसर निकल गया। अपनी त्वचा की जांच जरूर करवाएं, यह एक दोस्ताना रिमाइंडर है। रोकथाम इलाज से बेहतर है, लेकिन मेरे मामले में, नियमित जांच और जल्दी पता लगाना जरूरी है। शुक्र है कि @drbishsoliman_ को जल्दी पता चल गया।" विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, माइकल क्लार्क को अपने स्किन कैंसर के बारे में पहली बार 2006 में पता चला था। उसके बाद से वे लगातार रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उन्होंने इसको लेकर कई बार ऑपरेशन भी कराया है।
ऑस्ट्रेलिया ने माइकल क्लार्क की कप्तानी में 2015 में जीता वनडे विश्व कप
Michael Clarke की बात करें तो इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2003 से 2015 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में योगदान दिया है। 44 वर्षीय क्लार्क दाहिने हाथ के बल्लेबाज रहे हैं। इनका पूरा नाम Michael John Clarke है। टीम के लिए यह अधिकतर मीडिल ऑर्डर बैटर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने माइकल क्लार्क की कप्तानी में ही 2015 का वनडे विश्व कप जीता था। इसके बाद उन्होंने अपनी संन्यास की घोषणा कर दी थी।
माइकल क्लार्क का तीनों फॉर्मेट में बेस्ट रन और शतक
माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 115 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 28 शतक और 27 अर्ध शतक लगाया। उन्होंने 245 वनडे क्रिकेट मैच खेले, जिसमें क्लॉर्क ने 8 शतक और 58 अर्ध शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल क्लार्क ने कुल 34 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 0 शतक और एक अर्ध शतक लगाया। माइकल क्लार्क का टेस्ट मैच का बेस्ट 329 रन, वनडे का बेस्ट 130 रन और टी20 का 67 रन बेस्ट रहा है।
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 27 August 2025 at 19:47 IST