अपडेटेड 21 February 2024 at 22:30 IST

ACB तक पहुंचा फुटबॉल मैच फिक्सिंग मामला, AIFF की सिफारिश पर एंटी करप्शन ब्यूरो करेगा जांच

दिल्ली प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद मामला संगीन हो गया है। ऐसे में अब AIFF ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) से इसकी जांच की सिफारिश की है।

Follow : Google News Icon  
AIFF president asks ACB chief to probe Delhi match-fixing allegations
ACB करेगा फुटबॉल मैच फिक्सिंग आरोपों की जांच | Image: INSTAGRAM@indianfootball

AIFF President asks ACB chief to probe Delhi match-fixing Allegations: दिल्ली प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मामले की गंभीरता को देख अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) काफी एक्टिव हो गया है। AIFF ने अब मामले की तह तक पहुंचने के लिए सरकारी एजेंसियों की मदद से देश के विभिन्न शहरों में जांच शुरू करने का फैसला लिया है। 

AIFF के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने बुधवार, 21 फरवरी को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के प्रमुख मधुर वर्मा से दिल्ली प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग के आरोपों की गहन जांच करने को कहा। चौबे ने 11 संदिग्ध मैचों का जिक्र किया है और वो उन क्लबों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई चाहते हैं जिन पर मैच फिक्स करने का संदेह है।

AIFF ने अपने एक बयान में कहा कि उसने इस घटना को गंभीरता से लिया है। AIFF चीफ चौबे ने ACB प्रमुख मधुर वर्मा को इन घटनाओं की विस्तृत जानकारी दी है। दिल्ली लीग में मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी का संदेह सोमवार को तब पैदा हुआ जब अहबाब एफसी ने रेंजर्स एफसी के खिलाफ मैच के आखिरी क्षणों में दो आत्मघाती गोल किए। अहबाब एफसी पहले इस मैच को 4-0 से जीत रहा था, लेकिन आखिर में उसने 4-2 से जीत दर्ज की। इन दोनों आत्मघाती गोल के वीडियो ‘वायरल’ हो गए। इसके बाद AIFF ने मंगलवार को इस संदेहास्पद मैच की विस्तृत जानकारी देने के लिए फुटबॉल दिल्ली के प्रमुख अनुज गुप्ता को तलब किया और उन्हें नोटिस भी सौंपा।

Advertisement

ये भी पढ़ें- 500 टेस्ट विकेट लेने वाले अश्विन को लेकर एबी डिविलियर्स का बड़ा बयान, कहा- उन्हें उतना श्रेय…

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 21 February 2024 at 22:30 IST