अपडेटेड 6 May 2024 at 23:15 IST

कजाकिस्तान में भारतीय मुक्केबाजों का गदर, एशियन U22 और यूथ चैंपियनशिप में जीते 5 गोल्ड मेडल

भारत के 5 युवा मुक्केबाजों ने कजाकिस्तान में हुई एशियन अंडर 22 और यूथ चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड मेडल जीते हैं और देश का नाम रोशन किया है।

Follow : Google News Icon  
Five Indian young boxers win gold in ASBC Asian Under-22 and Youth Championships
कजाकिस्तान में 5 भारतीय मुक्केबाजों ने जीते गोल्ड मेडल | Image: X@BFI_official

Asian Under 22 & Youth Championship: भारतीय मुक्केबाजों ने कजाकिस्तान में हुई एशियन अंडर-22 और यूथ चैंपियनशिप में गदर मचाया है। भारत के पांच युवा भारतीय मुक्केबाजों ब्रिजेश टम्टा, आर्यन हुड्डा, यशवर्धन सिंह, लक्ष्मी और निशा ने सोमवार को इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीते हैं।

ब्रिजेश ने पुरुषों के 48 किग्रा फाइनल में ताजिकिस्तान के मुमिनोव मुइनखोदझा को 5-0 से हराकर भारत को टूर्नामेंट का पहला स्वर्ण पदक दिलाया। आर्यन (51 किग्रा) ने किर्गिस्तान के कामिलोव जफरबेक के खिलाफ 5-0 की जीत से भारत का दबदबा जारी रखा। यशवर्धन सिंह (63.5 किग्रा) को ताजिकिस्तान के गफूरोव रुस्लान के खिलाफ 4-1 की जीत के दौरान काफी पसीना बहाना पड़ा।

महिला वर्ग में निशा ने जीता गोल्ड

महिला वर्ग में मौजूदा जूनियर विश्व चैंपियन निशा ने 52 किग्रा वर्ग में कजाखस्तान की ओटिनबे बागजान को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। लक्ष्मी (50 किग्रा) ने भारत के लिए पांचवां स्वर्ण पदक जीता जब मंगोलिया की एंख नोमुंडारी के खिलाफ रैफरी ने मुकाबला रुकवाकर (आरएसी) भारतीय मुक्केबाज को विजेता घोषित किया। 

Advertisement

इस बीच 9 युवा मुक्केबाजों सागर जाखड़ (60 किग्रा), प्रियांशु (71 किग्रा), राहुल कुंडू (75 किग्रा), आर्यन (92 किग्रा), तमन्ना (54 किग्रा), निकिता चंद (60 किग्रा), सृष्टि साठे (63 किग्रा), रुद्रिका (75 किग्रा) और खुशी पूनिया (81 किग्रा) को अपने-अपने फाइनल में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। शनिवार रात ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी मुक्केबाज प्रीति (54 किग्रा) ने पांच अन्य भारतीय महिलाओं के साथ अंडर-22 फाइनल में प्रवेश किया।

युवा वर्ग में 22 पदक और अंडर-22 में 21 पदक के साथ भारतीय टीम ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 43 पदक सुनिश्चित किए हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- दुनिया की नंबर-2 टेबल टेनिस प्लेयर वांग मान्यु के खिलाफ मनिका ने किया उलटफेर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 6 May 2024 at 23:15 IST