sb.scorecardresearch

अपडेटेड 21:34 IST, July 10th 2024

स्वितोलिना को हराकर रिबाकिना विंबलडन के सेमीफाइनल में

रूसी मूल की कजाकिस्तानी टेनिस प्लेयर एलिना रिबाकिना ने विंबलडन में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री मार ली है।

Follow: Google News Icon
  • share
Elena Rybakina enters Wimbledon semi-finals after defeating Svitolina
स्वितोलिना को हराकर रिबाकिना विंबलडन सेमीफाइनल में | Image: X

पूर्व चैंपियन एलेना रिबाकिना (Elena Rybakina) ने बुधवार को लंदन में एलिना स्वितोलिना (Elina Svitolina) को सीधे सेट में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

2022 की चैंपियन रिबाकिना ने 21वीं वरीय स्वितोलिना को क्वार्टर फाइनल में 6-3, 6-2 से हराया। चौथी वरीय रिबाकिना महिला एकल में बची शीर्ष वरीय खिलाड़ी हैं। पच्चीस साल की इस खिलाड़ी की ऑल इंग्लैंड पर 21 मैच में यह 19वीं जीत है।

रिबाकिना सेमीफाइनल में 31वीं वरीय बारबरा क्रेसिकोवा से भिड़ेंगी जिन्होंने दो पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन के बीच हुए मुकाबले में 13वीं वरीय येलेना ओस्टापेंको को 6-4, 7-6 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। रोलां गैरो पर 2021 की विजेता क्रेसिकोवा दूसरे सेट में 1-4 से पिछड़ रहीं थी लेकिन वापसी करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहीं।

ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण के पिता Olympics के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा, निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

पब्लिश्ड 21:34 IST, July 10th 2024