Published 21:52 IST, August 23rd 2024
Durand Cup: ‘सडन डेथ’ में पंजाब FC को हराकर मोहन बागान की सेमीफाइनल में एंट्री
मोहन बागान ने रोमांचक क्वार्टर फाइनल में निर्धारित समय के बाद बराबरी पर रहने के बाद टाईब्रेकर में पंजाब एफसी को हराकर डूरंड कप के सेमीफाइनल में एंट्री की है।
गत चैंपियन मोहन बागान (Mohun Bagan) ने शुक्रवार को जमशेदपुर में रोमांचक क्वार्टर फाइनल में निर्धारित समय के बाद 3-3 से बराबरी पर रहने के बाद टाईब्रेकर में पंजाब एफसी को 6-5 से हराकर डूरंड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
लुका माजसेन ने 17वें मिनट में स्पॉट-किक की मदद से पंजाब एफसी को बढ़त दिलाई तो वहीं सुहैल भट (44वें) और मनवीर सिंह (48वें) ने दूसरे हाफ की शुरुआत में मोहन बागान को बढ़त दिला दी।
उतार चढ़ाव वाले इस मुकाबले में फिलिप मिर्जलजैक (63वें) और नॉर्बर्टो एजेकिएल विडाल (71वें) के गोल से मैच के 71वें मिनट में पंजाब की टीम एक बार फिर 3-2 से आगे हो गई, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी जेसन कमिंग्स ने 79वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया, जिसके बाद मैच अतिरिक्त समय में खिंचा, जहां दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं।
टाई ब्रेकर में कमिंस बागान के पहले मौके को भुनाने में चूक गए, लेकिन पंजाब के क्रोएशियाई डिफेंडर नोवोसेलेच के प्रयास को मोहन बागान के गोलकीपर विशाल कैथ ने विफल कर दिया। ‘सडन डेथ’ में मेलरॉय असिसि ने पंजाब के लिए दागा, जबकि सुभाशीष बोस और एल्ड्रेड ने बागान के लिए गोल किए। विशाल ने डेनेचंद्रम मीतेई के प्रयास पर शानदार बचाव कर टीम की जीत पर मुहर लगा दी।
टाई ब्रेकर में बागान के लिए मनवीर, लिस्टन कोलाको और डिमी पेट्राटोस ने गोल किए जबकि विनित राय, विडाल, बाकेन्गा और मृज़लजैक ने पंजाब एफसरी के लिए गोल किए।
ये भी पढ़ें- श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच 2 पार्ट में होगा टेस्ट मैच, क्रिकेट इतिहास में 16 साल बाद होगा ये कारनामा
Updated 21:52 IST, August 23rd 2024