अपडेटेड 15 April 2024 at 22:53 IST

भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों का एशियाई चैंपियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन

ओलंपिक से पहले भारतीय पहलवानों की एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में परीक्षा हो रही है, लेकिन भारत के ग्रीको रोमन पहलवानों का प्रतियोगिता में खराब प्रदर्शन रहा है।

Follow : Google News Icon  
Disappointing performance of Indian Greco Roman wrestlers in Asian Championship
भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों का एशियाई चैंपियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन | Image: X@wrestling

Asian Wrestling Championship 2024: किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में चल रही एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों का प्रदर्शन खराब रहा है। प्रतियोगिता के पांचवें दिन सोमवार को भारत के पांच ग्रीको रोमन पहलवान चुनौती देने उतरे और पांच में से कोई भी मेडल रेस में नहीं पहुंच सका।

भारत के अर्जुन हालाकुरकी (55 किलो), उमेश (63 किलो), साजन (77 किलो ), अजय (87 किलो ) और मेहर सिंह (130 किलो ) जल्दी बाहर हो गए। इनमें से कोई भी रेपेशॉज दौर में भी नहीं पहुंच सका। अर्जुन को प्री क्वार्टर फाइनल में ईराक के सज्जाद अली ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया। वहीं 20 साल के उमेश को ईराक के करार अब्बास ने 7-0 से हराया।

साजन ने 77 किलो में अपना प्रारंभिक मुकाबले में सिंगापुर के जी रेड अल कुदराह मिस्सो को हराया, लेकिन क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के आमिर अली से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार गए। साउत कोरिया के एस ली ने 87 किलो वर्ग में अजय को हराया, जबकि मेहर सिंह 130 किलो क्वालीफिकेशन दौर में उजबेकिस्तान के इस्लोमजोन रक्तमातोव से 2-36 से हार गए। बता दें कि प्रतियोगिता में अब तक भारतीय महिला पहलवानों ने 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते। वहीं पुरुषों की फ्रीस्टाइल टीम ने एक सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: ‘बुमराह के अलावा…’ CSK से हार के बाद लारा ने मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी को किया एक्सपोज

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 15 April 2024 at 22:53 IST