अपडेटेड 2 January 2025 at 21:41 IST

दिल्ली सरकार ने पैरालंपिक में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को सम्मानित किया

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Follow : Google News Icon  
Delhi government honored the players of the state who won medals in Paralympics
पैरालंपिक में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को सम्मान | Image: X

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पेरिस पैरालंपिक खेल 2024 में पदक जीतने वाले पांच खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिनमें रजत पदक जीतने वाले ऊंची कूद के पैरा एथलीट शरद कुमार को 2.5 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया।

फ्रीस्टाइल पहलवान और व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय अमन सहरावत ने पेरिस 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता। उन्हें एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया।

एशियाई चैंपियनशिप 2023 में रजत पदक जीतने वाले पैदल चाल के एथलीट विकास सिंह को 10 लाख, राष्ट्रमंडल खेल 2023 में रजत पदक जीतने वाली जूडोका तुलिका मान को 10 लाख रुपये और 2021 में फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय धावक अमोज जैकब को पांच लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। एथलेटिक्स कोच सलज कुमार रॉय को भी 10 लाख रुपये दिए गए।

यह भी पढ़ें: खेल रत्न पर आई डी गुकेश की पहली प्रतिक्रिया, कहा-अब अधिक मेहनत करनी होगी

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 2 January 2025 at 21:41 IST