अपडेटेड 11 May 2024 at 22:32 IST

क्वालीफायर के पहले दौर में बुरी तरह हारे दीपक पूनिया, अधर में पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन

भारतीय स्टार पहलवान दीपक पूनिया की आगामी पेरिस ओलंपिक में क्वालीफाई करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

Follow : Google News Icon  
Deepak Punia
Deepak Punia | Image: PTI

Paris Olympic 2024: इस्तांबुल में वर्ल्ड ओलंपिक क्वालीफायर में पहले दौर में मिली करारी हार के बाद भारतीय पहलवान दीपक पूनिया (Deepak Punia) की ओलंपिक क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को करारा झटका लगा है, हालांकि युवा पहलवान सुजीत कलकल और जयदीप अहलावत क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं।

टोक्यो ओलंपिक में मामूली अंतर से ब्रॉन्ज मेडल से चूके पूनिया पहले मुकाबले में चीन के ताकतवर जुशेन लिन पर बढ़त लेने के बावजूद 4-6 से हार गए। अब पूनिया का भाग्य रेपचेज पर टिका है, जिसके लिए चीन के इस पहलवान को फाइनल में पहुंचना होगा।

अन्य भारतीय पहलवानों का शानदार प्रदर्शन

सुजीत कलकल ने उज्बेकिस्तान के उमिदजोन जलोलोव के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज की और इसके बाद कोरिया के जुनसिक युन को तकनीकी श्रेष्ठता से हराया। अब उन्हें आगे कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। जयदीप अहलावत ने 74 किग्रा में 1-3 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मोल्दोवा के वासिल डायकॉन के खिलाफ 5-3 से जीत हासिल की और प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। फिर उन्होंने ऑस्ट्रिया के साइमन मार्चल के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता से जीत दर्ज की।

Advertisement

भारतीय टीम में सबसे अनुभवी पहलवान पूनिया पहले पीरियड में 3-0 से बढ़त बनाए थे। चीन के पहलवान ने वापसी करते हुए स्कोर 4-3 कर दिया और अंत में जीत दर्ज करने में सफल रहे। इससे पहले दिन में दीपक (97 किग्रा) और अनुभवी सुमित मलिक (125 किग्रा) अपने पहले दौर के मुकाबले हार गए।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: इंग्लैंड के बाद अब इन देशों ने दिया आईपीएल टीमों को झटका, जानें कैसे बिगाड़ा खेल

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 11 May 2024 at 22:32 IST