अपडेटेड 12 February 2024 at 22:08 IST
कुश्ती के मैट पर भारत-पाकिस्तान में होगा 'दंगल', महासंग्राम में चमकेंगे 'संग्राम'!
कुश्ती के मैट पर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है। भारतीय पहलवान संग्राम सिंह 6 साल बाद वापसी करते हुए पाकिस्तान के मोहम्मद सईद से भिड़ेंगे।
- खेल समाचार
- 2 min read

'Dangal' will take place between India and Pakistan on Wrestling Mat: क्रिकेट के मैदान पर भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच जंग तो सबने देखी है, लेकिन इस बार कुश्ती (Wrestling) के मैट पर दंगल देखने को मिलने वाला है। दरअसल भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच दुबई (Dubai) में ‘इंटरनेशनल प्रो रेसलिंग चैम्पियनशिप’ में भिड़ंत होने वाली है।
पूर्व राष्ट्रमंडल हेवीवेट चैंपियन भारतीय पहलवान संग्राम सिंह (Sangram Singh) 6 साल बाद वापसी करते हुए 24 फरवरी को दुबई में ‘इंटरनेशनल प्रो रेसलिंग चैम्पियनशिप’ के मुकाबले में पाकिस्तान के मोहम्मद सईद के सामने होंगे। इस चैंपियनशिप की पुरस्कार राशि 3 करोड़ रुपए है और इसमें पांच मुकाबले होंगे। इन पांच में से एक मैच संग्राम और सईद के बीच होगा।
बता दें कि 38 साल के संग्राम ने 2015 और 2016 में राष्ट्रमंडल हेवीवेट चैंपियनशिल जीती थी।
मुकाबले को लेकर क्या बोले संग्राम?
Advertisement
पाकिस्तान के मोहम्मद सईद से इस मुकाबले को लेकर संग्राम ने कहा-
मेरा लक्ष्य फिट इंडिया की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता के जरिये युवाओं को प्रेरित करना है। मोहम्मद सईद के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना इस बात पर जोर देने के लिए शानदार तरीका है कि उम्र कोई बाधा नहीं है और मैं वर्ल्ड प्रोफेशनल कुश्ती द्वारा मुहैया कराई गई इस वापसी में इस शानदार भिड़ंत के लिए तैयार हूं।
संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने इस महामुकाबले के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पाकिस्तानी रेसलर मोहम्मद सईद (Muhammad Saeed) के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 12 February 2024 at 22:08 IST