अपडेटेड 27 January 2026 at 21:03 IST

IND vs ZIM U19: विश्व कप में टीम इंडिया की लगातार चौथी जीत, जिम्बाब्वे को 204 रनों से रौंदा, विहान मल्होत्रा का शानदार शतक

IND U19 vs ZIM U19: आज मंगलवार, 27 जनवरी को भारत और जिम्बाब्वे के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में सुपर 6 का मुकाबला खेला गया। इस मैच को भारत ने धमाकेदार अंदाज में 204 रन से जीत लिया है।

Follow : Google News Icon  
u19 world cup 2026 super six india beat Zimbabwe by 204 run
विश्व कप में भारत की शानदार जीत, जिम्बाब्वे को 204 से हराया | Image: Social media

IND U19 vs ZIM U19: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर 6 का छठा मैच भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले भारत को बैटिंग करने का न्योता दिया। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 352 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम महज 137 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने इस मैच को धमाकेदार अंदाज में 204 रन से जीत लिया है।

विहान मल्होत्रा ने खेली शानदार पारी

भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच में विहान मल्होत्रा ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उन्होंने शानदार 109 रन बनाए। विहान ने अपनी 109 रन की पारी में 7 चौके लगाए। विहान के दम पर ही भारत ने जिम्बाब्वे के सामने 352 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

वैभव सूर्यवंशी ने लगाया अर्धशतक

विहान के अलावा, वैभव सूर्यवंशी ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 30 गेंदों में धमाकेदार अंदाज में 52 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 लंबे-लंबे छक्के भी लगाए। वैभव सूर्यवंशी के अलावा, अभिज्ञान कुंडू ने भी 61 रन की पारी खेली। 

आयुष म्हात्रे और उद्धव मोहन  ने चटकाए 3-3 विकेट

जिम्बाब्वे को महज 137 रन पर रोकने का काम आयुष म्हात्रे और उद्धव मोहन शानदार तरीके से किया। आयुष म्हात्रे ने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। वहीं, उद्धव मोहन ने 6.4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए।

Advertisement

जिम्बाब्वे के लिए लेरॉय चिवौला ने बनाए सबसे अधिक रन

353 रन का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम की तरफ से जिम्बाब्वे के लिए लेरॉय चिवौला सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने 62 रन की पारी खेली। इसके अलावा, कियान ब्लिग्नॉट ने 37 रन और तातेंडा चिमुगोरो ने 29 रन बनाए।
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 January 2026 at 20:45 IST