अपडेटेड 9 January 2025 at 23:48 IST
सच में धनश्री से तलाक ले रहे चहल? इस पोस्ट से बढ़ाई हलचल, बोले- मुझे सहानुभूति नहीं चाहिए….
Yuzvendra Chahal Post: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रहीं। क्रिकेटर ने एक लंबे नोट के जरिए इन खबरों पर रिएक्ट किया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Yuzvendra Chahal Post: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहें थमने का नाम ही नहीं ले रहीं। पहले धनश्री ने एक पोस्ट के जरिए इन रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी थी और अब टीम इंडिया के स्टार स्पिनर ने एक लंबे चौड़े नोट के जरिए इन खबरों पर रिएक्शन दिया है।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 2020 में शादी की थी लेकिन शादी के चार साल बाद ही उनके अलग होने की खबरें आने लगी हैं। दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया था। अह चहल ने अपने हालिया पोस्ट से हलचल बढ़ा दी है। दरअसल, उन्होंने खुद को अच्छा खिलाड़ी, बेटा, भाई और दोस्त तक लिखा लेकिन पति नहीं लिखा जिससे सेपरेशन की खबरों को और तूल मिल गई।
धनश्री वर्मा संग तलाक की अफवाहों पर बोले चहल
चहल ने सबसे पहले इतने प्यार और सपोर्ट के लिए फैंस का आभार जताया और लिखा कि ये सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने लिखा कि उन्हें एक खिलाड़ी होने पर गर्व है, लेकिन वो एक बेटा, भाई और दोस्त भी हैं। चहल ने कहा कि उनकी निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं जो सच भी हो सकती हैं और नहीं भी।
उन्होंने आगे लिखा- “एक बेटे, एक भाई और एक दोस्त होने के नाते, मैं सभी से विनम्रतापूर्वक रिक्वेस्ट करता हूं कि वे इन अटकलों में शामिल ना हों क्योंकि इससे मुझे और मेरे परिवार को बहुत दुख पहुंचा है। मेरे पारिवारिक मूल्यों ने मुझे हमेशा सभी की अच्छाई की कामना करना, शॉर्टकट लेने के बजाय डेडिकेशन और कड़ी मेहनत के जरिए सफलता हासिल करने की कोशिश करना सिखाया है। मैं इन मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हूं। भगवान के आशीर्वाद से, मैं सहानुभूति लेने के बजाय हमेशा आपका प्यार और समर्थन पाने की कोशिश में लगा रहूंगा”।
Advertisement
धनश्री ने चहल संग तलाक की अफवाहों पर क्या कहा था?
चहल से पहले धनश्री ने भी इंस्टा स्टोरी के जरिए तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया था। उन्होंने लिखा कि इसमें सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात ये थी कि कैसे ‘फेसलेस ट्रोल्स बिना फैक्ट चेक लिए आधारहीन चीजें लिख रहे थे और उनकी प्रतिष्ठा और कैरेक्टर को तार तार करते हुए नफरत फैला रहे थे’।
धनश्री ने लिखा कि “मैंने सालों की मेहनत से अपना नाम और इज्जत कमाई है। मेरी चुप्पी मेरी कमजोरी नहीं, मेरी ताकत की निशानी है। जहां नफरत ऑनलाइन इतनी आसानी से फैल जाती है, वहीं दूसरों को ऊपर उठाने के लिए काफी हिम्मत और दया चाहिए होती है”। कोरियोग्राफर ने लिखा कि वो अपने आदर्शों को साथ रखते हुए सच के साथ आगे बढ़ना चाहती हैं। उन्होंने लिखा कि सच्चाई को किसी सफाई की जरूरत नहीं होती।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 January 2025 at 23:48 IST