अपडेटेड 8 April 2021 at 11:41 IST

युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री संग रोमांटिक फोटो हुई VIRAL, बोले- ‘उसके चेहरे पर ग्लो…’

युजवेंद्र चहल ने बुधवार को अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ एक फोटो शेयर की है जो इंटरनेट पर धूम मचा रही है।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

पूरा देश इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का बेसब्री से इंतजार कर रहा है जो 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। उससे पहले सभी क्रिकेटर अपनी अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं जिसकी कई झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हाल ही में, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी अपनी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ एक फोटो शेयर की है जो इंटरनेट पर धूम मचा रही है।

पत्नी धनश्री संग चहल की फोटो वायरल

युजवेंद्र चहल ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मुझे खुद पर गेन और उसके चेहरे पर चमक बहुत पसंद आ रही है।’

जैसी उन्होंने ये फोटो पोस्ट की, वैसे ही फैंस ने दोनों की जोड़ी पर प्यार लुटाना शुरू कर दिया है। साथ ही, लोग कमेंट कर भी युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की फोटो पर दिल वाली इमोजी बना रहे हैं। वही, खुद वर्मा और मशहूर क्रिकेटर क्रिस गेल ने भी वायरल फोटो पर कमेंट किया है। जबकि धनश्री ने दिल और प्यार वाली इमोजी पोस्ट की, वही क्रिस गेल ने दिल के साथ आग वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया है। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः पहले मैच में ऋषभ का होगा धोनी से मुकाबला, CSK को हराने के लिए पंत ने बताई रणनीति

युजवेंद्र चहल की शादी का Video हुआ रिलीज

Advertisement

इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर चहल और कोरियोग्राफर वर्मा की शादी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जो कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है। धनश्री ने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। साथ ही, दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस के लिए इस वीडियो को पोस्ट किया है। 

वीडियो में दोनों जमकर मस्ती करते और एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते दिख रहे हैं। साथ ही, वीडियो में दोनों के प्रोफेशन यानी क्रिकेट और डांस का तड़का भी जरूर देखने को मिल रहा है। वीडियो का बड़ा हाइलाइट तब होता है जब वर्मा दुल्हन के अवतार में तैयार होकर गार्डन में जाती हैं और नीचे पड़ी गेंद उठाती हैं। यहां देखिए दोनों की शादी का वीडियो-

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 April 2021 at 11:36 IST