अपडेटेड 12 December 2021 at 11:23 IST
Yuvraj Singh Birthday: बचपन में क्रिकेट से ज्यादा इस खेल को पसंद करते थे युवराज सिंह, पिता की डांट ने बदल दी जिंदगी
Yuvraj Singh Birthday: युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आज यानि 12 दिसंबर, 2021 को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Yuvraj Singh Birthday: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में से एक युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आज यानि 12 दिसंबर, 2021 को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने भारत को अपने ऑलराउंड खेल से कई अहम मैच जितवाए हैं। 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 50 ओवर वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में पंजाब के इस दिग्गज खिलाड़ी का मुख्य किरदार रहा था। युवराज सिंह अंडर-19 क्रिकेट से ही एक प्रतिभाशाली प्लेयर के रूप में जानें जाते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को ये बात पता है कि क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले युवी बचपन में किसी और खेल को पसंद करते थे।
जब पिता की डांट ने बदल दी जिंदगी
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) एक क्रिकेटर थे और अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके थे। हालांकि उनका क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। योगराज के पिता चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेट की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल करे। लेकिन युवराज सिंह बचपन में क्रिकेट से ज्यादा स्कैटिंग और टेनिस को पसंद करते थे। एक बार जब वो स्कैटिंग में मेडल जीतकर घर पहुंचे तो उनके पिता काफी गुस्सा हुए और उनका मेडल फेंक दिया। उन्होंने युवराज को कड़ी चेतावनी दी कि वो अपना सारा फोकस क्रिकेट की ओर लगाए। डर के ही सही लेकिन उसके बाद युवराज सिंह ने क्रिकेट की दिशा में मेहनत करना शुरू कर दिया और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सोशल मीडिया पर फैंस अपने चहेते प्लेयर युवराज सिंह को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं और साथ ही उनके द्वारा बनाई कई रिकॉर्ड्स को याद कर रहे हैं। युवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 2007 टी 20 वर्ल्ड कप में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह लगातार छक्के जड़कर इतिहास रच दिया। वो यादगार पल अभी भी हर भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल में कैद है।
साल 2000 में केन्या के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले युवराज सिंह ने भारत के लिए 300 से ज्यादा वनडे मैचों में हिस्सा लिया है। दिग्गज बल्लेबाज ने एकदिवसीय क्रिकेट में 8,701 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। युवी ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 58 टी20I भी खेला है। आईपीएल में पंजाब, दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और बैंगलोर जैसी टीमों की तरफ से खेलते हुए युवराज सिंह ने ढेर सारे रन बनाए हैं। मेगा इवेंट में दिग्गज बल्लेबाज ने 24.77 की औसत से 2,750 रन बनाए हैं। युवराज सिंह ने 10 जून, 2019 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 December 2021 at 11:23 IST