अपडेटेड 13 June 2025 at 16:29 IST
बिहार के लाला को युवराज के पिता ने ललकारा, 5 दिन टिक पाएंगे वैभव सूर्यवंशी? चैलेंज पूरा किया तो छू लेंगे आसमान!
आईपीएल 2025 के दौरान बिहार के समस्तीपुर जिले से थोड़ी दूर ताजपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने खूब नाम कमाया। दुनिया उनकी लोहा मान चुकी है, लेकिन पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने 14 साल के युवा सनसनी को नई चुनौती दी है। सही मायने में देखें तो योगराज ने जो चैलेंज दिया है, उसे जीतकर ही वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट की ऊंचाइयों को छू सकते हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Yograj Singh Challenges Vaibhav Suryavanshi: बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आईपीएल 2025 में 14 साल के युवा खिलाड़ी ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर शतक ठोककर इतिहास रच दिया। वो सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले युवा खिलाड़ी बने।
आईपीएल 2025 के दौरान बिहार के समस्तीपुर जिले से थोड़ी दूर ताजपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने खूब नाम कमाया। दुनिया उनकी लोहा मान चुकी है, लेकिन पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने 14 साल के युवा सनसनी को नई चुनौती दी है। सही मायने में देखें तो योगराज ने जो चैलेंज दिया है, उसे जीतकर ही वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट की ऊंचाइयों को छू सकते हैं।
5 दिन टिक पाएंगे वैभव सूर्यवंशी?
पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने 14 साल के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी को नया चैलेंज दिया है। 'इनसाइड स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने साफ-साफ कहा कि वैभव की असली परीक्षा तो टेस्ट क्रिकेट में होगी। युवराज सिंह के पिता ने कहा, ''देखना ये है कि वैभव सूर्यवंशी 5 दिन तक टिक पाते हैं या नहीं? 50 ओवर का खेल ठीक है। 20 ओवर भी थी है, मैं इन फॉर्मेट्स को नहीं मानता हूं। आपको तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए फिट रहने की जरूरत है। आप क्यों संघर्ष करते हैं? क्योंकि आप सिर्फ टी20, आईपीएल और 50 ओवर क्रिकेट पर ध्यान देते हैं। आज कल तो वनडे भी ज्यादा नहीं खेलते।''
आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन
बता दें कि आईपीएल 2025 की शुरुआती मैचों में बेंच पर बैठने के बाद वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने बीच टूर्नामेंट में मौका दिया और 14 साल के खिलाड़ी ने इस मौके को दोनों हाथ से लपक लिया। उन्होंने आईपीएल करियर का आगाज से छक्के के साथ की। इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने 35 गेंदों पर शतक ठोककर बता दिया कि उनकी उम्र भले ही छोटी है, लेकिन सपने बहुत बड़े। बाएं हाथ के ओपनर ने इस सीजन 7 मैचों में 206.56 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए। इस दौरान 14 साल के युवा बल्लेबाज ने 24 छक्के और 18 चौके जड़े।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 June 2025 at 16:29 IST